दो महीने पहले हुई थी राजौरी में शहीद हुए जवान की शादी, ममता जताई संवेदना

9

कोलकाता: कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पांच जवानों में से एक लाल पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। दार्जिलिंग के फूल बाजार प्रखंड के नया नूर ग्राम पंचायत के किजोम गांव निवासी राइफलमैन सिद्धार्थ छेत्री (25) ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है. छेत्री नौ पैरा कमांडो में थे। उनके बलिदान की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर देखी जा रही है। उनका परिवार शोकाकुल है। पिता खड़क बहादुर छेत्री ने बताया कि बेटे के बलिदान की सूचना सेना से बुलाकर दी गई है।

बंगाल के इस लाल के बलिदान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि यह जानकर गहरा सदमा लगा कि विजानबाड़ी दार्जिलिंग के 25 वर्षीय युवा हमारे बंगाल के सिद्धांत छेत्री भारतीय सेना के उन पांच बहादुर जवानों में शामिल हैं, जिन्होंने कल यहां आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक विशेष अभियान। ममता ने आगे कहा, ‘आतंकवादियों से लड़ते हुए हमारे देशभक्त जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। मैं सिद्धांत छेत्री के शोक संतप्त परिवार और कल जान गंवाने वाले अन्य देशभक्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।’

यह भी पढ़ें-MP: भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी और पूर्व विधायक बघेल कांग्रेस में हुए शामिल

सेना के सूत्रों ने बताया कि सिद्धांत के पार्थिव शरीर को आज देर रात बागडोगरा हवाईअड्डे ले जाया जाएगा। वह साल 2019 में सेना में शामिल हुए और 2021 में पैरा स्पेशल फोर्स में चुने गए। इसके बाद वह कई ऑपरेशनों में शामिल रहे। दो महीने पहले ही इनकी शादी हुई है। 14 अप्रैल को उनकी छुट्टी खत्म हो गई, जिसके बाद वह ड्यूटी पर लौट आए। उसने अपने परिवार के सदस्यों से वादा किया था कि वह जल्द ही घर लौटेगा। गुरुवार तक उनसे फोन पर बात हुई लेकिन अगले ही दिन परिवार के लिए बुरी खबर आ गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)