Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमJharkhand: धर्म छिपाकर हिंदू लड़की से की शादी, चार साल बाद हुआ...

Jharkhand: धर्म छिपाकर हिंदू लड़की से की शादी, चार साल बाद हुआ खुलासा

Love Jihad

रांची: झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल निवासी आफताब अंसारी ने खुद को पुष्पेंद्र सिंह बताकर यूपी के सोनभद्र की रहने वाली एक हिंदू युवती से शादी कर ली। युवती को चार साल बाद जब अपने पति के असली नाम और धर्म की जानकारी हुई तो उसने गढ़वा के मेराल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। यह एफआईआर दर्ज कराने में उसे झारखंड से यूपी के थानों तक कई बार भटकना पड़ा।

एफआईआर में युवती ने बताया है कि वह सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरमा गांव की रहने वाली है। आरोपी युवक आफताब अंसारी ने कुछ साल पहले उसके गांव में दवा की दुकान खोली थी। उस दौरान दोनों में प्रेम हुआ। उस समय उसने अपना नाम पुष्पेंद्र सिंह बताया था। उसने यह भी कहा था कि वह उसी की जाति का है। युवती के मुताबिक उन दोनों ने 2018 में रॉबटर्सगंज के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद वे दोनों मिजार्पुर में किराये के मकान में रहने लगे। कुछ महीने बाद वह गर्भवती हो गई तो उसके पति का व्यवहार उसके प्रति बदल गया। वह उसे छोड़कर भागने की फिराक में था, तो स्थानीय पुलिस की हस्तक्षेप पर दोनों साथ रहने लगे।

ये भी पढ़ें..ममता बनर्जी ने कहा- सचिवालय अभियान में काफी संयमित थी पुलिस,…

अंतिम संस्कार का तरीका देख हुआ था शक –

इसी बीच उसके पति की नानी की मौत हो गई तो वह उसे लेकर गढ़वा के मेराल स्थित अपने गांव सोहबरिया लेकर आया। यहां अंतिम संस्कार का तौर तरीका देखकर उसे अपने साथ हुए छल का अहसास हुआ। इसके बाद भी पुष्पेंद्र बना युवक उसे गुमराह करता रहा और खुद को हिंदू एवं उसकी जाति का बताता रहा। पिछले साल उसने बच्ची को जन्म दिया। उसने एक दिन पति के पर्स में उसका आधार कार्ड देखा तो उसमें आफताब अंसारी नाम लिखा था। इसके बाद से वह इंसाफ की तलाश में भटक रही है।

झारखंड-यूपी के बीच उलझा मामला –

पीड़िता के मुताबिक, वह पहले मेराल थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने इसे यूपी का मामला बताकर लौटा दिया। वह यूपी के मिर्जापुर जिले में चोपन थाना में अपनी शिकायत लेकर गई तो वहां कहा गया कि इसकी एफआईआर झारखंड में ही होगी। मंगलवार को एक बार फिर वह झारखंड पहुंची और नगरऊंटारी अनुमंडल के एसपीडीओ के पास गुहार लगाई। एसडीपीओ के निर्देश पर मेराल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता के मुताबिक उसे जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। स्थानीय पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें