दिनदहाड़े प्रेमिका को ससुराल से भगाया, ढाई घंटे में पुलिस ने पकड़ा

0
37
crime-ARREST
crime-ARREST

रायपुर: एक युवती को शादी (marriage) के बाद प्रेमी ने उसके ससुराल में घुसकर जबरन भगा लिया। उसने 6 लोगों की मदद से दिन-दहाड़े इस दुस्साहस को अंजाम दिया। पुलिस ने महज ढाई घंटे के भीतर मुख्य आरोपित एवं सहयोगी को धर दबोचा।

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर में प्रवासी आदिवासियों की मदद के लिए 40 ट्रकों को…

कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में रहने वाले सनत कुमार का विवाह (marriage) 3 मई को संपन्न हुआ था। 7 मई को दोपहर लगभग 3 बजे कुसमुण्डा निवासी युवक व सनत की नवब्याहता पत्नी का प्रेमी ओमप्रकाश साहू अपने 6 साथियों के साथ सनत के घर में घुस गया और उसका हाथ पकड़कर जबरन ले जाने लगा।

सनत ने विरोध किया तो उसे मारा-पीटा। पाली थाना में सनत कुमार ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में एएसआई बीआर ठाकुर व टीम के द्वारा महज ढाई घण्टे के भीतर ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके तत्काल बाद मुख्य आरोपित ओम प्रकाश व सहयोगी रूपेश महंतो को पकड़ लिया गया। 4 अन्य सहयोगी फरार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)