Dhanteras 2023: रांची में धनतेरस पर गुलजार रहे बाजार, 1500 करोड़ का हुआ कारोबार

0
27

diwali-2023

Dhanteras 2023: रांची: धनतेरस को लेकर शुक्रवार को रांची के बाजार गुलजार रहे। धनतेरस और दिवाली पर खरीदारी के लिए दुकानों में पहले से ही विशेष तैयारी की गयी है। आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, मिठाई व सजावटी सामान की दुकानों में खूब चहल-पहल रही। रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे।

हालांकि ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स, फोर व्हीलर, टू व्हीलर, फर्नीचर, ज्वेलरी की बुकिंग लोगों ने पहले ही कर ली थी। वहीं, ज्यादातर लोगों ने इन चीजों की डिलीवरी भी धनतेरस से पहले ही कर दी थी, जिसके चलते बाजार में मिला-जुला असर देखने को मिला। बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल शोरूम में लोगों की भीड़ देखी गई। विभिन्न व्यापारिक संगठनों के अनुसार शुक्रवार को राज्यभर में करीब 1500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। सिर्फ सराफा बाजार पर गौर करें तो इस दिन करीब 200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिसमें लोगों ने सोने, चांदी के सिक्के, आभूषण, बर्तन, गणेश लक्ष्मी आदि की खरीदारी की।

यह भी पढ़ेंः-धनतेरस पर गुलजार हुए बाजार, करीब 2000 करोड़ के कारोबार की संभावना

500 करोड़ की बिकीं कारें

ऑटोमोबाइल सेक्टर पर गौर करें तो पिछले साल की तुलना में इस बार धनतेरस पर दस फीसदी का उछाल देखने को मिला, जहां करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। यहां रांची में सबसे ज्यादा कारें मारुति की बनती थीं। पूरे जिले में 300 मारुति कारें बिकीं। धनतेरस से पहले ही ट्रेनों की बुकिंग हो गई थी। छोटी कारों में वैगन आर, स्विफ्ट और डिजायर की मांग सबसे ज्यादा है। ब्रेज़ा में 90 दिन का वेटिंग पीरियड है जबकि अर्टिगा में छह महीने का वेटिंग पीरियड है। इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर में धनतेरस के दिन करीब 200 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है।

खूब बिके स्टील व एल्युमीनियम के बर्तन

बर्तन कारोबारियों के मुताबिक इस दिन पूरे प्रदेश में करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इसमें कांसे, चांदी और पीतल के बर्तनों के साथ-साथ स्टील और एल्युमीनियम के बर्तन भी खूब बिके। अलग-अलग व्यापारियों से बात करने पर पता चला कि इस दिन करीब 400 करोड़ रुपये के बर्तनों का कारोबार होता था. इसके अलावा इस दिन फर्नीचर, झाड़ू, मिट्टी के दीये और अन्य चीजें भी बिकीं, जो लगभग करोड़ों का कारोबार था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)