Sunday, April 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसबजट से गुलजार हुआ बाजार, 1700 अंक उछला सेंसेक्स , 3 फीसदी...

बजट से गुलजार हुआ बाजार, 1700 अंक उछला सेंसेक्स , 3 फीसदी चढ़ा निफ्टी

Stock Market. (IANS Infographics)

मुंबईः आम बजट से सोमवार को देश का शेयर बाजार गुलजार हुआ। लोकसभा में जैसे ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण आरंभ हुआ देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ने लगे। सेंसेक्स बीते सत्र से 1700 अंकों की छलांग लगाकर 48,000 के पार चला गया और निफ्टी भी 450 अंकों से ज्यादा चढ़कर 14,000 के ऊपर बना हुआ था। सेंसेक्स दोहपर 13.23 बजे पिछले सत्र से 1,634.80 अंकों यानी 3.53 फीसदी की बढ़त के साथ 47,920.57 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 459.15 अंकों यानी 3.37 फीसदी की बढ़त के साथ 14,093.75 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 332.18 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 46,617.95 पर खुला और 48,004.71 तक उछला जबकि निचला स्तर इस दौरान 45,543.25 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 124 अंकों की तेजी साथ 13,758.60 पर खुला और 14,113.55 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,696.10 रहा।

यह भी पढे़ंः-रालोसपा का जदयू में विलय होना तय, नीतीश-कुशवाहा की मुलाकात ने दिया कयासों को बल

इंडसइंड बैंक सबसे अधिक लाभ में

सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा। यह 11.13 प्रतिशत तक चढ़ गया। इसी तरह निफ्टी पर भी बैंक का शेयर 11.43 प्रतिशत के लाभ में रहा। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें