जींद: शहीदी दिवस पर 23 मार्च को आयोजित मैराथन को लेकर तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मैराथन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। यहां से शुरू होने वाली मैराथन शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना तक होगी। खटकड़ टोल से आगे खटकड़ गांव की तरफ मंच तैयार किया गया है।
मंच पर कलाकार हनी सिंह मैराथन में हिस्सा लेने वालों को हौंसला बढ़ाने आएंगे तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला यहां से खिलाडिय़ों को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। अलग-अलग ग्रुप में हिस्सा प्रतिभागी लेंगे। 12 से 20, 21 से 40, 40 साल से अधिक उम्र वालों के समूह होंगे। विजेता को एक लाख, द्वितीय को 51 हजार, तृतीय को 31 हजार को पुरस्कार दिया जाएगा। शिवानिया पब्लिक स्कूल में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। यहां पर मंच तैयार किया गया है।
मैराथन में हिस्सा लेने वालों में उत्साह का पता इस बात से चलता है कि रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या 20 हजार पार पहुंच चुकी है। 10 हजार के आस-पास रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उम्मीद से अधिक रजिस्ट्रेशन मैराथन को लेकर अब तक हो चुका है। शाम चार बजे तक 20 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
वाहनों के लिए सड़क किनारे बनाई पार्किंग
20 हजार से अधिक पंजीकरण होने पर सुबह के समय वाहनों में हिस्सा लेने वाले पहुंचेंगे। ऐसे में यहां वाहनों की संख्या अधिक होने पर जाम की स्थिति न हो इसके लिए खटकड़ टोल के दोनों तरफ अलग-अलग तीन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एसडीएम डॉ. राजेश खोथ ने बताया कि शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना के पास नए बस स्टैंड की तरफ पार्किंग बनाई गई। खटकड़ गांव मैराथन दौड़ स्थल से लेकर शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना तक अलग-अलग 10 प्वाइंट बनाए गए है। यहां पर जूस, दूध, पानी की व्यवस्था होगी।
उन्होंने बताया कि खटकड़ टोल प्लाजा, राजकीय हाई स्कूल खटकड़, गोली दा ढाबा, तिरंगा ढाबा, बड़ौदा-खापड़ रोड, सोनू टी स्टॉल, रिलायंस पेट्रोल पंप, बूरा टी स्टॉल, नागरिक अस्पताल के बाद शिवानिया पब्लिक स्कूल के पास प्वाइंट बनाया गया है। सभी तैयारिया मैराथन की पूरी कर ली गई है। डीसी जींद, पुलिस अधीक्षक जींद ने शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना पहुंच कर निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ेंः-पंजाब विधानसभा में लगेगी भगत सिंह-अंबेडकर और महाराजा रणजीत सिंह की…
जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने कहा कि 23 मार्च को उचाना में आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौड़ में पंजीकरण करवाने के लिए जिस तरह से उत्साह नजर आया उससे साफ है कि हजारों की संख्या में प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)