Monday, October 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदेशJharkhand: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को फूंका, दहशत में...

Jharkhand: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को फूंका, दहशत में लोग

naxal-in-jharkhand

रांची: झारखंड के लोहरदगा जिले (Lohardaga) में एक बार भाकपा माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को आग लगा दी। इस घटना के बाद से निर्माण कार्य में लगे लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना लोहरदगा जिले (Lohardaga) के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मनहेनपत की है, जहां भाकपा माओवादी के क्षेत्रीय कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को आग लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसके अलावा नक्सलियों ने एक मिक्सर मशीन को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। साथ ही मौके पर पोस्टर छोड़ काम बंद करने की चेतावनी दी। काम जारी रहने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। इस बारे में ग्रामीण कुछ भी बोलने से डर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: बालू कारोबारियों पर ED का शिकंजा, धनबाद व हजारीबाग में रेड

बताया जाता है कि गुमला में पुलिस मुठभेड़ में अपने दो साथियों के मारे जाने का बदला लेने के लिए भाकपा माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, करोड़ों रुपये की लागत से सेरंगदाग थाने में सिंदूर से गदातू ​​तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें