प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Narayanpur: नक्सलियों का आतंक, इस आरोप में ग्रामीण को दी सजा-ए-मौत

naxal-in-narayanpur-chhattisgarh नारायणपुर: जिले (Narayanpur) के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के ग्राम कालेपाल रोहताद के जंगल में बीती रात नक्सलियों ने ग्रामीणों को काम के लिए बाहर भेजने और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर सुक्का सिंह कचलाम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसका शव पुलिस ने रविवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिविजन अमदई एरिया कमेटी ने पहले ही बैनर के जरिए मृतक सुक्का सिंह-पंडरू कचलाम को चेतावनी दी थी। नारायणपुर (Narayanpur) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक ग्रामीण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

मुठभेड़ के बाद नक्सली का शव बरामद

बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली शहीद सप्ताह के पहले शनिवार शाम करीब 07 बजे सीमावर्ती थाना भैरमगढ़ और जांगला के ग्राम पोटेनार के जंगल में मुठभेड़ के बाद सभी जवान सुरक्षित कैंप लौट आए, साथ ही एक अज्ञात पुरुष नक्सली का शव बरामद कर कैंप लाया गया। ये भी पढ़ें..Dantewada: शहीदी दिवस मनाएंगे नक्सली, रेलवे स्टेशन पर लगाए बैनर, ट्रेनें रद्द शव के साथ एक पिस्टल मय मैगजीन, दो कारतूस बरामद किये गये हैं। इसके साथ ही मुठभेड़ स्थल-नक्सली कैंप से कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक, फ्यूज वायर, पिट्ठू, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि घटनास्थल पर झाड़ियों में खून के छींटे और घसीटे जाने के निशान मिलने से 3-4 नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की प्रबल संभावना है। रविवार को बस्तर आईजी सुदंरराज पी. ने बताया कि बरामद अज्ञात नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)