विलम्ब से चलेंगी मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें, जानें वजह

37

लखनऊः पूर्व मध्य रेलवे स्थित मुजफ्फरपुर स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के चलते 06, 07 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 80 मिनट देरी से, जबकि 07 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 150 मिनट देरी (विलम्ब) से चलाई जाएंगी। इसके अलावा 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रास्ते में रोककर (नियंत्रित) चलाई जाएंगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे स्थित मुजफ्फरपुर स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के चलते 06 व 07 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 80 मिनट देरी से चलाई जाएगी। 07 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 150 मिनट विलम्ब से चलाई जाएगी। इसी तरह से 09 एवं 10 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर स्टेशनों के मध्य 30 मिनट रोककर चलाई जाएगी। 09 से 11 नवम्बर तक प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 12558 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज-कपारपुरा स्टेशनों के मध्य 205 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें..चुनाव आयोग: पांच राज्यों में उपचुनाव की घोषणा, 5 दिसम्बर को…

10 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज-कापरपुरा स्टेशनों के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इसके अलावा 09 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस बापूधाम मोतीहारी स्टेशन तक ही जाएगी। वापसी में 11 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतीहारी स्टेशन से चलेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…