Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबदले हुए रूट से चलेंगी गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें, जानें इसकी...

बदले हुए रूट से चलेंगी गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें, जानें इसकी वजह

train

लखनऊः रेलवे भोपाल मंडल के मालखेड़ी-गुना रूट पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस और 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में बदले रूट से चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि भोपाल मंडल के मालखेड़ी-गुना रूट पर दोहरीकरण और नाॅन-इंटरलॉकिंग की वजह से ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते ओखा स्टेशन से 13 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 19053 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलाई जाएगी।

गोरखपुर जंक्शन से 17 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से 13 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद स्टेशन से 11 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन और 14 नवम्बर को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन को बीना स्टेशन छोड़कर बदले मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी-आगासोद कॉर्ड लाइन के रास्ते चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें..Russia-Ukraine War: रूस के खेरसान छोड़ने के ऐलान के बाद संभल…

11,13,16 नवम्बर को अहमदाबाद से प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और 12,14,16 नवम्बर को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना स्टेशन को छोड़कर बदले रूट आगासोद-महादेवखेड़ी-आगासोद कॉर्ड लाइन के रास्ते चलाई जाएगी। 12, 14, 15 व 17 नवम्बर को अहमदाबाद से प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस बदले रूट आगासोद-महादेवखेड़ी-आगासोद कॉर्ड लाइन के रास्ते चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें