नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण 12 अगस्त से प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

0
21
train

रांची : पूर्वी मध्य रेलवे धनबाद के अंर्तगत बरकाकाना स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (interlocking) की वजह से कई ट्रेनें (trains) प्रभावित हुई हैं। आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर ट्रेन (08641) 12 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 तक बरकाकाना स्टेशन के स्थान पर रामगढ़ कैंट तक ही जायेगी। ट्रेन संख्या 08151 टाटानगर–बरकाकाना मेमू पैसेंजर ट्रेन 12 अगस्त से 17 अगस्त तक रामगढ़ कैंट तक ही जायेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रेन संख्या 08642 बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन रामगढ़ से अपने गंतव्य तक जायेगी। वहीं, बरकाकाना-टाटानगर पेसेंजर ट्रेन भी रामगढ़ कैंट से खुलेगी।

ये भी पढ़ें..मन की बात में बोले PM मोदी, कक्षा या खेल का…

स्वर्णजयंती एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

लॉकिंग की वजह से आनंद विहार टर्मिनल-हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस ट्रेन 16 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग गढ़वा-टोरी-पतरातू-बरकाकाना-रांची-हटिया की बजाय परिवर्तित मार्ग से हटिया पहुंचेगी। यह ट्रेन (trains) गढ़वा रोड, टोरी, लोहरदगा, रांची होकर हटिया तक जायेगी। जबकि नयी दिल्ली को जाने वाली गरीब रथ ट्रेन 16 अगस्त को परिवर्तित मार्ग यानी लोहरदगा होते हुए रांची पहुंचेगी। जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस (18310) 16 अगस्त को गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची होकर हटिया पहुंचेगी। हटिया आनंद विहार टर्मिनल स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 16 अगस्त को लोहरदगा-टोरी-गढ़वारोड होकर दिल्ली जायेगी। जम्मू-तवी टाटानगर एक्सप्रेस 18102 ट्रेन 15 अगस्त को गढ़वा रोड-लोहरदगा-रांची-मुरी-टाटानगर जायेगी। 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 17 अगस्त को टाटानगर-मूरी-रांची-लोहरदगा-टोरी-गढ़वा रोड होकर दिल्ली जायेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…