Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशराजस्थान में भारी बारिश से कई नदियां उफान पर, तेज बहाव में...

राजस्थान में भारी बारिश से कई नदियां उफान पर, तेज बहाव में बहा एंबुलेंस, पिता-पुत्र की मौत

जयपुरः राजस्थान के हाड़ौती अंचल में भारी बारिश ने कहर मचा दिया है। बारां जिले के शाहाबाद में मंगलवार को दूसरे दिन भी 10 इंच (255 मिलीमीटर) बारिश ने हालात विकट कर दिए है। सवाई माधोपुर के देवगढ़ में रिकॉर्ड 380 (एक फुट एक इंच) पानी पिछले 24 घंटे में बरसा है। इनके अलावा बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, जयपुर समेत अन्य जिलों में बीती रात तेज बारिश हुई। इसके कारण इन जिलों के कई क्षेत्रों में बरसाती नदियां तेज बहाव के साथ बहने लगी। राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश में हुई तेज बारिश ने राजस्थान की नदियों में उफान ला दिया है। चम्बल, पार्वती और कालीसिंध में तेज पानी की आवक होने से इन पर बने बांधों के गेट खोल दिए है। नदियों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इनके आस-पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

टोंक जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के सिरस गांव में मंगलवार सुबह बोलेरो एम्बुलेंस पानी के तेज बहाव में बह गई। जिसमें एक पुत्र अपने पिता संग अपनी मां का शव को लेकर जयपुर से लौट रहा था, तभी गांव के पास बने अंडरपास की रपट पर बोलेरो एम्बुलेंस तेज पानी के बहाव में बह गई। इससे उसमें सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि चालक और एक अन्य रिश्तेदार ने एंबुलेंस की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। बरौनी थाना क्षेत्र के सिरस निवासी रामजीलाल बैरवा (36) पुत्र रामनारायण बैरवा परिवार के साथ कुछ साल से जयपुर किराए के मकान में रह रहा था। वहां मजदूरी करता था। कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी को गुर्दे खराब होने के कारण जयपुर के अस्पताल में भर्ती कर रखा था। सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के लिए गांव लेकर जा रहे थे। साथ में रामजीलाल और 10 साल का बेटा भी था। मंगलवार को सिरस रेलवे स्टेशन के पास एंबुलेंस नाले को पार कर रही थी। इस दौरान रपट पर तेज बहाव में एंबुलेंस बह गई। इसमें सवार रामजीलाल पानी में बह गया। बेटे अंकित की एंबुलेंस में पानी भरने से मौत हो गई। चालक पंकज मीणा पुत्र रामस्वरूप मीणा और साथी नादान पुत्र राम नारायण गुर्जर खिड़की में से निकल कर एंबुलेंस के उपर चढ़ गए। इससे उनकी जान बच गई। रेलवे स्टेशन के आस-पास लोगों को जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से ड्राइवर और उसके साथी को बाहर निकाला। राजस्थान और मध्य प्रदेश में तेज बारिश का असर चम्बल, पार्वती और कालीसिंध नदियों के जलस्तर पर पडा है। चंबल नदी खतरे के निशान से सात मीटर ऊपर बह रही है। इस कारण धौलपुर के सरमथुरा इलाके के कई गांवों में चम्बल का पानी आ गया। धौलपुर में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके साथ ही लोगों को नदी के किनारे जाने की मनाही करने के साथ निचले इलाकों को छोड़ने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कोटा बैराज से तीसरा गेट खोलकर 9.97 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। करौली में बारिश का दौर कम होने से पांचना बांध में पानी की आवक कम हो गई है। अब बांध के 5 गेट खोलकर 1400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का जलस्तर अब 257.35 मीटर पर आ गया, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता है 258.60 मीटर है।

यह भी पढ़ेंःफेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करने पर भाजयुमो नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला

जयपुर में सोमवार शाम 6 बजे से हुई तेज बारिश के चलते चौड़ा रास्ता स्थित गोलछा सिनेमा के पास 200 साल पुराना बरगद का पेड़ जड़ समेत उखड़ गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 3 कारें भी पेड़ के नीचे दब गईं, वहीं चाय की एक दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। जयपुर के ग्रामीण अंचल में बीती रात तेज बारिश के कारण कई गांवों के तालाब और नदियों में अब पानी भर गया है। फागी के पास बांड़ी नदी में करीब 15 साल बाद पानी आया है। दूदू के पास मौजमाबाद में रातभर में करीब 6 इंच (140 मिमी) पानी बरसा। यहां कई खेत जलमग्न हो गए और तालाबों में पानी भर गया। फागी में 121, छापरवाड़ा में 115, सांगानेर में 105, फुलेरा में 94, चैंमू में 92, विराटनगर में 85, नरैना में 80, दूदू में 87 और आमेर में 65 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बारां के शाहाबाद में 255 मिलीमीटर, किशनगंज में 175, छबड़ा में 140, बारां शहर में 179, अटरू में 166, छबड़ा में 140, शेरगढ़ में 96, भीलवाड़ा के जैतपुरा में 125, बूंदी के इंद्रगढ़ में 119, बूंदी शहर में 118, केशवारायपाटन में 108, नैनवा में 103, हिंडौली में 95, दौसा के लालसोट में 121, रामगढ़ पचवाड़ा में 91, झालावाड़ के खानपुर में 80, असनावर में 75, करौली के मंडरायल में 88, सपोटरा में 81, कोटा के खातौली में 123, पीपलदा में 117, सांगोद में 113, दीगोद में 98, लाडपुरा में 87, सवाई माधोपुर के चैथ का बरवाड़ा में 192, बौंली में 165, खण्डार में 157, सवाई माधोपुर शहर में 150, मलारना डूंगर में 87, टोंक के अलीगढ़ में 170, निवाई में 134, ठिकरिया में 150, मोती सागर में 105, बीसलपुर बांध में 100, टोंक शहर में 94, पीपलु में 90, टोडीसागर में 90, गलवा डेम में 88, टोडारायसिंह में 82, मालपुरा में 72 और देवली में 71 मिलीमीटर बारिश हुई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें