Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाहिंसा भड़कने के बाद कई नेताओं ने छोड़ा इमरान का साथ, नई...

हिंसा भड़कने के बाद कई नेताओं ने छोड़ा इमरान का साथ, नई पार्टी का ऐलान

 

imran-khan

इस्लामाबादः 9 मई को पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में भड़की हिंसा के बाद कई नेताओं ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) छोड़ दी और अब एक नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। इस संगठन से जुड़ने वालों में फवाद चौधरी जैसे नेता भी शामिल हैं. मालूम हो कि फवाद की गिनती इमरान के सबसे करीबी लोगों में होती थी।

सोमवार को पीटीआई छोड़ने वाले नेताओं ने ‘डेमोक्रेट्स’ नाम से नया संगठन बनाया। पिछले महीने इमरान की पार्टी छोड़ने वाले पंजाब प्रांत के पूर्व गृह मंत्री हाशिम डोगर इस संगठन के प्रमुख हैं। इनमें पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मुराद रस भी शामिल हैं।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह संगठन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) या पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) जैसे कुछ बड़े राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करेगा या नहीं। जानकारी के मुताबिक, डेमोक्रेट सत्ताधारी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के विपक्ष के रूप में काम करते रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः-फाइटर जेट्स ने किया ‘रहस्यमयी’ विमान का पीछा, वर्जीनिया में हुआ क्रैश, 4 की मौत

उधर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चुनाव में देरी की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि देश में आम चुनाव अविलंब अक्टूबर में ही कराए जाएंगे। राजनीतिक जानकारों का मानना ​​है कि गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता के लिए समय पर आम चुनाव जरूरी हैं। अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली विपक्षी पीटीआई ने आशंका व्यक्त की है कि सत्तारूढ़ गठबंधन आम चुनाव कराने में देरी कर सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें