Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशDhanbad: धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से कई घायल, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Dhanbad: धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से कई घायल, ग्रामीणों ने किया हंगामा

धनबाद (Dhanbad): जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग ऐना में प्रबंधन द्वारा रविवार को हैवी ब्लास्टिंग की गयी। ब्लास्टिंग के बाद पत्थर उड़कर पास की बस्ती टिकियापाड़ा तक पहुंच गए। कॉलोनी के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये और एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गये।

घटना से नाराज लोग आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग साइट पर पहुंचे और वहां काम कर रहे कर्मियों व अधिकारियों पर हमला कर दिया। लोगों का गुस्सा देख कर्मचारी व अधिकारी वहां से भाग गये। इस दौरान तीन घंटे तक उत्पादन ठप रहा। हंगामे की सूचना पाकर झरिया व बोर्रागढ़ पुलिस और सीआईएसएफ बल भी वहां पहुंच गये। ऐना कोलियरी प्रबंधक ललन कुमार, पीओ टी. पासवान पुलिस बल के साथ ग्रामीणों से बातचीत करने काली मंदिर के पास इंडस्ट्री पहुंचे।

यह भी पढ़ें-Khunti: अब मुंडारी भाषा में भी गूंजेंगी गोस्वामी तुलसीदासकृत रामचरित मानस की चौपाइयां

मैनेजर को पीटा

ग्रामीणों की नजर जैसे ही आउटसोर्सिंग मैनेजर पर पड़ी तो वे आक्रोशित हो गये और मैनेजर ललन कुमार को गाड़ी से बाहर खींचकर पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने अधिकारी टी. पासवान के साथ धक्का-मुक्की भी शुरू कर दी। किसी तरह सीआईएसएफ ने दोनों को बचाया और अपनी गाड़ी में बैठाया। इसके बाद भी ग्रामीणों ने अधिकारियों को करीब एक घंटे तक बंधक बनाये रखा।

घटना के संबंध में झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि हंगामे की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा को शांत कराया। प्रबंधन की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें