नई दिल्लीः हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल के चौथे माह यानि की आषाढ़ मास की शुरूआत हो चुकी है। आषाढ़ माह में कई व्रत और त्योहार बनाये जाते हैं। इस बार आषाढ़ माह की शुरूआत 15 जून को हुई है और इस माह का समापन 13 जुलाई को शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होगा। इस माह भगवान सूर्य के साथ ही वरूण देव की आराधना की जाती है। इनकी आराधना करने से व्यक्ति को सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। साथ वरूण देव की आराधना करने से पृथ्वी पर बारिश अच्छी होती है। जिससे जल की समस्या भी दूर होती है। साथ ही इस माह गुरू पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जाता है। इस माह योगिनी एकादशी, मिथुन संक्रांति, संकष्टी चतुर्थी समेत कई व्रत पड़ रहे हैं। आइए जानते हैं आषाढ़ मास में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में।
आषाढ़ माह के व्रत और त्योहार
17 जून शुक्रवार-कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी
20 जून सोमवार-कालाष्टमी व्रत, मासिक जन्माष्टमी
24 जून, शुक्रवार-योगिनी एकादशी
26 जून, रविवार-प्रदोष व्रत
27 जून, सोमवार-मासिक शिवरात्रि
29 जून, बुधवार- आषाढ़ अमावस्या
30 जून, गुरुवार- गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ, चंद्र दर्शन
ये भी पढ़ें..मूसेवाला हत्याकांड में अब तक नौ गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई 7 दिन…
01 जुलाई, शुक्रवार- जगन्नाथ रथ यात्रा
03 जुलाई, रविवार- विनायक चतुर्थी व्रत
04 जुलाई, सोमवार- स्कंद षष्ठी
09 जुलाई, मंगलवार- गौरी व्रत
10 जुलाई, रविवार- देवशयनी एकादशी, वासुदेव द्वादशी, चातुर्मास का प्रारंभ
11 जुलाई, सोमवार- सोम प्रदोष व्रत
12 जुलाई, मंगलवार- जया पार्वती व्रत
13 जुलाई, बुधवार- गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा, व्यास पूजा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…