Home अन्य क्राइम मूसेवाला हत्याकांड में अब तक नौ गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई 7 दिन पुलिस...

मूसेवाला हत्याकांड में अब तक नौ गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई 7 दिन पुलिस रिमांड पर

चंडीगढ़ः पंजाबी लोकगायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के 16वें दिन पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुधवार सुबह सात दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया। पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुधवार तड़के मानसा कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन का रिमांड मांगा था। अदालत ने गैंगस्टर को सात दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इससे पहले उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया। मूसेवाला हत्याकांड में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें..जाको राखे साईंया मार सके न कोय, मौत को मात देकर 105 घंटे बाद बोरवेल से बाहर आया मामूम

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था। मूसेवाला हत्याकांड में आरोपित और साजिशकर्ता के तौर पर नामजद लारेंस पिछले 14 दिन से दिल्ली पुलिस की हिरासत में था। दिल्ली पुलिस लारेंस को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। मंगलवार को पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने पर स्पेशल सेल दिल्ली ने बिश्नोई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था।

लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ 36 मामले दर्ज

लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ कुल 36 मामले दर्ज हैं। इनमे सर्वाधिक 17 केस पंजाब में दर्ज हैं। पंजाब पुलिस लारेंस बिश्नोई को लेकर मंगलवार रात 2 बजे मानसा पहुंची। पुलिस ने मानसा में लारेंस का मेडिकल करवाया और सुबह 4ः30 बजे अदालत में पेश किया। पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा। सुबह 5ः25 तक अदालत की कार्रवाई चली। अदालत ने उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद करीब 100 पुलिस कर्मी बीस गाड़ियों के काफिले में लॉरेंस बिश्नोई को लेकर मानसा से मोहाली के लिए रवाना हुए। पुलिस के काफिले में दो बुलेट प्रूफ गाड़ियां थी। इनमें से किसी एक में लारेंस को बैठाया गया था। पंजाब पुलिस लारेंस से मोहाली में पूछताछ करेगी।

मूसेवाला की हत्या के बाद चर्चा में आया लॉरेंस विश्रोई

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई उस समय चर्चा में आया जब 29 मई को मूसेवाला की हत्या कर दी गई। हत्या के कुछ घंटे बाद कनाडा में बैठे लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली। गोल्डी बराड़ की पोस्ट में लॉरेंस का जिक्र था। पंजाब पुलिस महानिदेशक वीके भावरा के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में चरणदीप सिंह उर्फ चेतन निवासी बलराम नगर, सन्दीप सिंह उर्फ केकड़ा निवासी सिरसा, हरियाणा, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना निवासी तलवंडी साबो, बठिंडा, मनप्रीत भाऊ निवासी ढैपयी, फरीदकोट, सारज मिंटू निवासी गांव दोदे कलसिया, अमृतसर, प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी निवासी तख्त-मल हरियाणा, मोनू डागर निवासी गांव रेवली, सोनीपत हरियाणा, पवन बिश्नोई और नसीब दोनों निवासी फतेहाबाद हरियाणा हैं। उन्होंने बताया कि एडीजीपी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ( एजीटीएफ) प्रमोद बान के नेतृत्व में काम कर रही टीम लारेंस से पूछताछ करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version