Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनंदी ने कहा- धरातल पर दिख रहा प्रधानमंत्री के परिश्रम का फल

नंदी ने कहा- धरातल पर दिख रहा प्रधानमंत्री के परिश्रम का फल

 

many-development-works-are-being-done-in-country

 

कानपुर: देश और प्रदेश में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं, आप उन्हें धरातल पर देख और महसूस कर रहे होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी और पटरी दुकानदारों को साहूकारों से मुक्ति दिलाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया गया, जिससे उनके जीवन में खुशहाली आई। यह बात उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) ने गुरुवार को गर्ल्स कॉलेज इंटर कॉलेज किदवई नगर में नगर निगम द्वारा आयोजित विकास भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा काम

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं और उन्होंने यह करके दिखाया है। करीब 09 साल के कार्यकाल में जो भी काम हुआ है, अगर आपको लगता है तो ये उसी का नतीजा है। आज देश के प्रधानमंत्री मोदी का नाम पूरी दुनिया में मशहूर हो रहा है।

मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कर उन्हें धरातल पर लागू किया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश एवं प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए कार्य कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये, जो इस बात का प्रमाण है कि वे क्या महसूस कर रहे हैं। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के साथ काम कर रही है। “यह सिर्फ नारा नहीं है, यह हमारा उद्देश्य है” उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव, जाति, धर्म या मजहब के सभी पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

लोगों को किया जा रहा जागरूक

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं, आप उन्हें धरातल पर देख और महसूस कर रहे होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को साहूकारों से मुक्ति दिलाकर रोजगार देने का काम किया गया, जिससे उनके जीवन में खुशहाली आई।

उन्होंने कहा कि 130 करोड़ देशवासियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विकास भारत संकल्प यात्रा शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजना से वंचित रह गया है तो उसे इस यात्रा के माध्यम से लाभान्वित किया जायेगा। इस यात्रा के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-UP: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कार्ययोजना तैयार, विभाग करेगा ये काम

इस अवसर पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि सरकार ने देश में रहने वाले हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं, ताकि हर वर्ग के लोग इसका लाभ उठाकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें और हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकता है।

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई शामिल थे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री गोपाल गुप्ता (नंदी) मौजूद रहे और बाल विकास पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), एम।एल।सी। अरुण पाठक, अविनाश सिंह चौहान, जिलाधिकारी विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशंरप्पा जी।एन।, जिला अध्यक्ष भाजपा कानपुर उत्तर दीपू पांडे, कानपुर दक्षिण शिवराम एवं संबंधित अधिकारी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं आम जनता उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें