Manu Bhaker: ओलंपिक पदक विजेता और खेल रत्न पुरस्कार विजेता मनु भाकर के मामा और दादी की रविवार को हरियाणा के चरखी-दादरी में महेंद्रगढ़ बाईपास पर सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के समय उनके मामा अपने भाई के साथ स्कूटर पर अपनी मां को छोड़ने जा रहे थे। जब वे घर से 150 मीटर दूर पहुंचे तो एक ब्रेजा कार ने उनके स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।
Manu Bhaker: ड्यूटी जा रहे थे मामा
जानकारी के अनुसार मनु भाकर की नानी सावित्री 70 साल की थीं। उनके मामा युद्धवीर (50) हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर थे। फिलहाल वे दादरी बस स्टैंड पर ड्यूटी पर थे। वे मूल रूप से गांव कलाली के रहने वाले थे। फिलहाल वह चरखी दादरी शहर में रह रहा था। परिजनों के अनुसार युद्धवीर आज सुबह ड्यूटी पर जा रहा था। उसकी मां को अपने छोटे बेटे के पास जाना था। इसके चलते उसकी मां ने युद्धवीर से कहा कि वह उसे उसके छोटे बेटे के पास छोड़ दे। घर से निकलने के कुछ ही दूरी पर यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ेंः- MP Bus Accident : घने कोहरे के कारण पलटी बस , हादसे में 17 यात्री घायल
कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर
परिजनों ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार तेज गति से गलत दिशा में आ रही थी। मृतक युद्धवीर के बेटे सतपाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसने बताया कि ड्यूटी पर जाते समय उसके पिता उसकी दादी को सिविल अस्पताल के पास उसके चाचा के घर छोड़ने जा रहे थे। जब वे महेंद्रगढ़ बाईपास पर टाटा एजेंसी के पास पहुंचे तो यह हादसा हो गया।
कार चालक मौके से फरार
थानाधिकारी सुरेश ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि स्कूटी और कार में टक्कर हो गई है। मौके पर पहुंचने से पहले ही एक बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे को अंजाम देने वाली कार का चालक मौके पर नहीं मिला है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।