देश Featured

हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई योजनाओं का काम ठप

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता से रविवार को भी लगातार बारिश हो रही है। राज्य के मैदानी भागों हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों में बीती रात गरज के साथ तेज बारिश हुई और कई जगह आंधी भी चली। इसके चलते प्रदेश में 13 सड़कें, 81 बिजली ट्रांसफार्मर और 21 पानी की योजनाएं ठप पड़ गई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह से सिरमौर जिले के शिलाई उप मण्डल में तीन और सँगढाह उप मण्डल मजिन में एक सड़क बंद है।

ये भी पढ़ें..J&K: ग्रामीणों ने लश्कर के 2 आतंकियों को पकड़ा, उपराज्यपाल ने किया 5 लाख के इनाम का ऐलान

इसी तरह मंडी जिले के बालाचौकी में तीन और जनझेहली में एक सड़क पर यातायात ठप है। लाहौल-स्पीति के उदयपुर में दो और लाहौल में एक सड़क भूस्खलन से बाधित है। भारी बारिश से सिरमौर जिला में सर्वाधिक 60, चम्बा में 18 और मंडी में तीन ट्रांसफार्मर बंद होने की वजह से लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सिरमौर में पानी की 18 और चम्बा में तीन योजनाएं बंद हैं।

कांगड़ा में 54 मिमी बारिश की गई दर्ज

मौसम विभाग ने आगामी छह जुलाई तक प्रदेश में व्यापक बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के नजदीक न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार कांगड़ा में 54 मिमी बारिश दर्ज की गई है। ऊना में 51, पांवटा साहिब में 47, जुब्बड़हट्टी में 46, कुफरी में 32, पालमपुर में 27, सुंदरनगर में 26, धर्मशाला में 22 और शिमला में 10 मिमी बारिश हुई।

शिमला में रविवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री, सुद्रनगर में 21.2, भुंतर में 22.4, कल्पा में 14.6, धर्मशाला व ऊना में 20-20 डिग्री, नाहन में 22.8, केलांग में 13.2, पालमपुर में 19.5, सोलन में 21.4, मनाली में 18.4, कांगड़ा में 22.2, मंडी में 21.6, बिलासपुर में 24, हमीरपुर में 22.5, चम्बा में 23.7, डलहौजी में 17.7, कुफरी में 14.1, कुकुमसेरी में 17.2, नारकंडा में 14.5 और पांवटा साहिब में 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)