लोगों में भाजपा को लेकर जगी उम्मीद, चुनाव में दिखेगा असरःमनसुख मंडाविया

41

mansukh-mandvia-in-raipur

रायपुर: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya in CG) ने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को राज्य में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यात्रा में भारी भीड़ जुट रही है। राज्य का पूरा माहौल बदल गया है। लोगों में बीजेपी को लेकर उम्मीद जगी है। कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है, जिसका असर चुनाव में साफ दिखेगा।

मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya in CG) ने बताया कि देश में कोरोना आया। कोरोना के समय मोदी सरकार ने देश के सभी लोगों को मुफ्त इलाज और वैक्सीन मुहैया कराने की बात कही थी। उस वक्त एक डोज की कीमत 1200 रुपये थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को मुफ्त वैक्सीन दी। लाॅकडाउन के दौरान मजदूरों और गरीबों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई। उस समय मोदी ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया, जो आज भी दिया जा रहा है। लेकिन, भूपेश मोदी गरीबों के पेट का वह चावल भी खाते हैं। बघेल सरकार और उनके मंत्री पैसे के लिए काम करते हैं।

केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने याद दिलाया कि भूपेश ने कहा था कि सरकार में आए तो बेरोजगारी भत्ता देंगे। यह कहना शर्मनाक है कि यहां के बेरोजगार सैनिकों को अपने अधिकारों के लिए नग्न होकर भागना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर पीएससी घोटाला कर रिश्तेदारों की नियुक्ति की गयी है। योग्यता रखने वालों को नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ता है। ऐसी सरकार अब चुननी नहीं है।

ये भी पढ़ें..Rozgar Mela: PM मोदी आज 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति…

मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya in CG) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने एक बड़ा पोस्टर लगाया है। लोग कहते हैं पोस्टर मत लगाओ, वादा निभाओ। आपने शराबबंदी का वादा किया था। हमने विधानसभा में कहा था कि शराबबंदी करेंगे, लेकिन वादा नहीं निभाया। मोदी ने कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो विधानसभा और लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण देंगे। 75 साल बाद हमारी बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को अधिकार दिया है। उन्होंने अपना वादा पूरा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)