इम्फाल: मणिपुर (Manipur) में एक पूर्व विधायक के आवास पर हुए बम धमाके में उनकी पत्नी की मौत हो गई। यह बम धमाका कल रात कांगपोकपी जिले के सैकुल थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप (Yamthong Haokip) के घर पर हुआ था। विस्फोट इतना जोरदार था की पूर्व विधायक की पत्नी चारुबाला हाओकिप की मौत हो गई। मणिपुर पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है।
पूर्व विधायक व बेटी बाल-बाल बचे
पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि हमले के समय पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप की पत्नी आवास पर मौजूद थी। हाओकिप के घर में हुए बम विस्फोट में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जबकि हमले के समय घर पर मौजूद यमथोंग हाओकिप और उनकी बेटी बाल-बाल बच गए।
कूड़े के ढेर में रखा हुआ था बम
उधर इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि अज्ञात बदमाशों ने हाओकिप के घर पर बम लगा दिया था, जिसके कारण यह विस्फोट हुआ। घटना की जानकारी देते हुए कांगपोकपी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे हुई, लेकिन इसका पता शनिवार सुबह चला।’ उन्होंने आगे बताया, ‘आईईडी घर के कूड़े के ढेर में रखा हुआ था। जब मृतक ने कूड़े को जलाया तो उसमें विस्फोट हो गया।’फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः- Anantnag Attack: अनंतनाग मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, तीन जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि 59 वर्षीय चारुबाला हाओकिप मैतेई समुदाय से थीं और कुकी-ज़ोमी बहुल कांगपोकपी जिले के एकौ मुलम में रहती थीं। 64 वर्षीय यमथोंग हाओकिप ने 2012 और 2017 में कांग्रेस के टिकट पर दो बार सैकुल सीट जीती थी। वह 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।