Home मनोरंजन क्राइम के साथ कॉमेडी का तड़का है Manoj Bajpayee और Konkona Sen...

क्राइम के साथ कॉमेडी का तड़का है Manoj Bajpayee और Konkona Sen Sharma ‘Killer Soup’

manoj-bajpayee-konkona-sen-sharma-killer-soup

Manoj Bajpayee, Killer Soup: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा आने वाले दिनों में वेब सीरीज ‘किलर सूप’ में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज की कहानी एक होम शेफ की है। जिसमे मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और कोंकणा सेन शर्मा के अलावा नासिर, सयाजी शिंदे लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज ‘किलर सूप’ में क्राइम के साथ कॉमेडी का भी तड़का है।

Movierulz 2023: इन Websites से फ्री में डाउनलोड होंगी Bollywood, Hollywood और Telugu movies!

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की इस वेब सीरीज का निर्देशन और सह-लेखन अभिषेक चौबे ने किया है। वेब सीरीज एक महत्वाकांक्षी लेकिन होम शेफ की कहानी बताती है। जो अपने पति की जगह अपने प्रेमी उमेश को लाने के लिए एक विचित्र योजना बनाती है। ये एक बेहद मजेदार और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज होने वाली है।

Bollywood Guspshup : Tamannaah को देख Fans ने दिया ये Reaction! Look ने खींचा सबका ध्यान

क्राइम के साथ कॉमेडी का तड़का है Killer Soup

किलर सूप सीरीज के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने कहा कि, ‘किलर सूप के साथ हम दर्शकों को हंसाना चाहते हैं, साथ ही एक क्राइम थ्रिलर देकर आश्चर्यचकित करना चाहते थे, जो हास्य का मिश्रण है। उन्होंने कहा कि वो इस सीरीज के जरिए नेटफ्लिक्स के साथ कुछ असाधारण पेश करना चाहते थे और ये उनके साथ एक रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक अनुभव रहा है।

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज निदेशक तान्या बामी ने कहा कि, 2023 में हमारी सीरीज को जो प्यार और पहचान मिली है, वो जबरदस्त और उत्साहवर्धक है। 2024 में हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि, दर्शकों को नेटफ्लिक्स पर उनकी सर्वश्रेष्ठ कहानियां मिलती रहें।

उन्होंने कहा कि अभिषेक का ‘किलर सूप’ हमारे लिए नए साल की शुरुआत करने का एक अच्छा तरीका है। अगर हम बात करें सीरीज की तो हनी त्रेहान और चेतना कौशिक द्वारा निर्मित 11 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version