मनोहर हत्याकांड के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने निकाली रैली, दोषियों को फांसी की मांग

8

protest-against-manohar-murder-case-in-chamba

हमीरपुर : हमीरपुर जिला मुख्यालय पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर चंबा में मनोहर हत्याकांड (Chamba Manohar Murder Case) के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर 90 दिन के भीतर फांसी देने की मांग की है। हमीरपुर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भोटा चौक से गांधी चौक तक विशाल रैली निकाली और गांधी चौक पर धरना दिया।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सह मंत्री पंकज भारतीय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिप्रिय राज्य में मनोहर हत्याकांड (Chamba Manohar Murder Case) के खिलाफ हिंदू संगठनों को आज सभी जिला मुख्यालयों से राज्यपाल को ज्ञापन भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि दोषियों को 90 दिनों के भीतर फास्ट ट्रैक अदालतों के माध्यम से रोजाना सुनवाई कर फांसी दी जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का पंजीयन भी सुनिश्चित किया जाये, जिसके लिये पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाये।

ये भी पढ़ें..Kangra में ट्रैकिंग करने गए 40 पर्यटक फंसे, SDRF की टीमों…

राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में हिंदू संगठनों ने राज्य में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। ज्ञापन में चंबा हत्याकांड (Chamba Manohar Murder Case) के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से रोजाना सुनवाई करने और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से सभी आरोपियों की जांच सहित सभी आरोपियों को शीघ्र फांसी देने की मांग की गई। संगठन का मानना ​​है कि आरोपियों के आतंकी संगठनों से संबंध होने का संदेह होने पर जांच की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के पंजीकरण की व्यवस्था प्रदेश में सुनिश्चित करने पर भी जोर देने को कहा ताकि हिमाचल प्रदेश में मनोहर हत्याकांड जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)