देश Featured दिल्ली

Mann Ki Baat: 15 अगस्त से शहीदों के सम्मान में शुरू होगा 'मेरी माटी मेरा देश अभियान'

Mann Ki Baat Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 103वीं कड़ी में एक बार फिर अपने विचार साझा किए। पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम के 103वें एपिसोड में रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत देशभर में अमर बलिदानियों की स्मृति में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही इन विभूतियों की स्मृति में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष-शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीदों के सम्मान में शुरू हो रहे ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान से जुड़ने की खास अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि इस अभियान का मकसद शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि पिछले साल उन्होंने पंद्रह अगस्त पर ‘पंच प्राण’ की बात कही थी। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम इन ‘पंच प्राणों’ को पूरा करने की शपथ लें। पीएम ने कहा कि देशवासी पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी yova.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने एक बार फिर इस वर्ष भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए एक साथ आने और तिरंगा फहराने की भी अपील की। ये भी पढ़ें..Kulgam: आतंकियों ने सेना के जवान को किया अगवा, ईद पर आया था घर, कार में मिले खून के निशान

इस अभियान के तहत निकाली जाएगी अमृत कलश यात्रा

Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने कहा कि इस अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश’ यात्रा भी निकाली जाएगी। पूरे देश के गांव-गांव से कोने-कोने से मिट्टी लेकर यह अमृत कलश यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी। कलश में लाई मिट्टी को पौधों से मिलाकर फिर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। यह अमृत वाटिका ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि हर तरफ 'अमृत मोहत्सव' की गूंज है और 15 अगस्त करीब है तो देश में एक और बड़ा अभियान शुरू हो रहा है।

हज यात्रा नीति में बदलाव की हर तरफ हो रही तारीफ

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में हज यात्रा नीति में किए गए बदलावों की हर जगह सराहना हो रही है। खासकर मुस्लिम महिलाएं उन्हें पत्र लिखकर आशीर्वाद दे रही हैं। नीति में बदलाव के कारण अब महिलाएं भी बिना पुरुष साथी के हज कर सकेंगी। प्रधानमंत्री ने इसके लिए सऊदी सरकार को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि पहले मुस्लिम महिलाओं को बिना मेहरम के हज यात्रा पर जाने की इजाजत नहीं थी। यह एक बड़ा बदलाव है। मुस्लिम महिलाएं उन्हें चिट्ठी लिखकर अपनी हालिया हज यात्रा की जानकारी दे रही हैं। इसमें वे महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने हज की यात्रा बिना किसी पुरुष सहयोगी या मेहरम के पूरी की है। इनकी संख्या 4000 से ज्यादा है। इस संबंध में सऊदी सरकार का भी हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।ऐसी महिलाओं के लिए उन्होंने विशेष रूप से एक महिला समन्वयक की नियुक्ति की थी. उन्होंने कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को हज पर जाने का मौका मिल रहा है।

आने वाली पीढ़ियों को रखना होगा ड्रग्स की आदत से दूर

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की भावी पीढ़ियों को अगर हमें बचाना है तो हमें उन्हें ड्रग्स की आदत से दूर रखना होगा। 15 अगस्त 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई थी। इस अभियान से 11 करोड़ से ज्यादा लोग को जोड़ा गया है। मोदी ने ड्रग्स के खिलाफ सुरक्षाबलों के अभियान और इसकी आदत से जूझ रहे लोगों के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। इस संदर्भ में उन्होंने मध्य प्रदेश के एक गांव का उदाहरण दिया, जिसे आज 'मिनी ब्राजील' के नाम से जाना जाता है। मध्य प्रदेश के शहडोल के विचारपुर गांव के युवा आज फुटबॉल के उभरते सितारे बन रहे हैं। जो आदिवासी गांव कभी नशे के लिए जाना जाता था, वह अब अपने हुनर ​​के लिए जाना जाता है। उन्होंने इसके लिए पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच रईस अहमद के प्रयासों की सराहना की। जिन्होंने इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा। प्रधानमंत्री ने बताया कि 'फुटबॉल क्रांति' नामक कार्यक्रम की बदौलत आज बिचारपुर से 40 फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर उभरे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)