मनीषा कोइराला ने बयां की कैंसर से जंग की दर्दनाक दास्तां, तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

0
65

नई दिल्लीः फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। यह फोटोज वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मनीषा इलाज के दौरान बेड पर पोज देती नजर आ रही हैं। इसके अलावा बाकी तस्वीरों में वे अपने परिचितों के साथ हंसती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को मनीषा ने राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस के दिन साझा करते हुए कैंसर से अपनी जंग की पूरी दास्तां दिखाई है।

ये भी पढ़ें..सर्दियों में सेहत के लिए वरदान साबित होता है सरसों का साग, कई बीमारियों को रखता है दूर

मनीषा कोइराला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने कैंसर के इलाज के दौरान की तीन तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-‘राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस के मौके पर मैं उन सभी लोगों को शुभकामनाएं देती हूं और जो कैंसर के इलाज के कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

मैं जानती हूं कि ये यात्रा कठिन है लेकिन आप इन सबसे ज्यादा मजबूत हैं। कैंसर के कारण जिन लोगों का निधन हो गया, मैं उन लोगों सम्मान देना चाहती हूं और जिन्होंने इस जंग से जीत हासिल की है, उनके साथ सेलीब्रेट करना चाहती हूं। ‘हमें इस बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने की जरूरत है। मैं सब लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। धन्यवाद।’ सोशल मीडिया पर फैंस मनीषा की इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)