नई दिल्लीः दिल्ली अरविंद केजरवाल सरकार के सामने अब बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। केजरीवाल के सबसे भरोसमंद सहयोगियों डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा देने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने बिना देरी दोनों मंत्रियों के विभागों की जिम्मेदारी मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सौंप दी।
दरअसल शराब घोटले में दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था। जबकि आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री सत्येन्द्र जैन पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। ये दो मंत्री सिसोदिया और सत्येंद्र के विभागों का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। फिलहाल दिल्ली में अभी कोई नया मंत्री नहीं बनेगा।
ये भी पढ़ें..‘दलित-महिला विरोधी हैं मायावती’, बसपा प्रमुख के ट्वीट का स्वाती सिंह ने दिया करारा जवाब
मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके तमाम विभाग को दो मंत्रियों में बांट दिया गया है। वहीं इस बार आबकारी विभाग की जिम्मेदारी मंत्री कैलाश गहलोत को दी गई है। जबकि वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी गहलोत के पास हीरहेगी। इस लिहाज से माना जा रहा है कि नए वित्त वर्ष के लिए दिल्ली विधानसभा में कैलाश गहलोत ही बजट पेश करेंगे।
दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल कैलाश गहलोत वर्तमान में मनीष सिसोदिया द्वारा संभाले जा रहे आठ महत्वपूर्ण विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि दिल्ली कैबिनेट में शामिल नए मंत्री राजकुमार आनंद 10 विभागों की कमान संभालेंगे। हालंकि दिल्ली सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर रही है। इस वजह से ये दोनों मंत्री मनीष सिसोदिया के विभाग देखेंगे, ताकि किसी तरह का काम प्रभावित न हो।
मनीष सिसोदिया के पास कई महत्वपूर्ण विभाग थे, लेकिन उनका शिक्षा विभाग से विशेष लगाव था, इसलिए अब यही राजकुमार आनंद इसे मंत्री के रूप में देखेंगे. मनीष सिसोदिया आबकारी नीति में फंस गए हैं और फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी विभागों की सूची में आबकारी विभाग का कोई जिक्र नहीं है. कैलाश गहलोत को जो भी विभाग दिए गए हैं। उसके अंत में अन्य विभाग का उल्लेख किया गया है और कैलाश गहलोत को देखने के लिए कहा गया है।
कैलाश गहलोत आठ विभागों का संभालेंगे अतिरिक्त कार्यभार
वित्त विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, गृह विभाग, योजना विभाग, शहरी विकास विभाग, बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग और जल मंत्रालय।
राजकुमार आनंद को मिला 10 विभागों का अतिरिक्त कार्यभार
शिक्षा विभाग,सतर्कता विभाग, सेवा विभाग, भूमि एवं संपदा, पर्यटन विभाग, श्रम विभाग, रोजगार विभाग,कला एवं संस्कृति विभाग, स्वास्थ्य विभाग और उद्योग विभाग शामिल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)