Home फीचर्ड नौ महीने बाद जेल से रिहा हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप, उमड़े समर्थक

नौ महीने बाद जेल से रिहा हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप, उमड़े समर्थक

Manish Kashyap released: यूट्यूबर मनीष कश्यप करीब नौ महीने बाद जेल से बाहर आय गए हैं। इस दौरान पटना में उनके समर्थकों ने उनका हीरो की तरह स्वागत किया। मनीष कश्यप ने गरजते हुए कहा कि वह जो काम करते थे, आगे भी वही काम करेंगे। बिहार की आम जनता की आवाज बनूंगा। साथ ही कहा कि वह अपने समर्थकों की प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के कारण आज बाहर आये हैं। उनके समर्थकों ने हर कदम पर उनका साथ दिया है। कश्यप ने इसके लिए अपने समर्थकों को भी धन्यवाद दिया।

मनीष कश्यप के समर्थकों ने लगाए नारे

मनीष कश्यप ने कहा कि वे नौ माह तक कंस के वश में थे। जिस तरह भगवान कृष्ण नौ महीने बाद कंस की जेल से बाहर आए थे, उसी तरह वह भी कंस के रूप में कुछ लोगों के चंगुल से बाहर आए हैं। मनीष कश्यप के समर्थकों ने ‘हमारा शेर आ गया’ का नारा भी लगाया। मनीष कश्यप को जेल से रिहा करने के आदेश के बाद पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर के मुख्य द्वार पर मनीष कश्यप के समर्थकों और प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ ने बेउर जेल प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी थी। जैसे ही मनीष कश्यप बाहर आये उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव को ED ने फिर भेजा समन, नौकरी के बदले जमीन मामले में होगी पूछताछ

क्या था मामला

गौरतलब है कि हाई कोर्ट से मिली जमानत के आधार पर पटना सिविल कोर्ट स्थित आर्थिक अपराध इकाई की विशेष अदालत ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई का आदेश जारी किया था। आर्थिक अपराधी इकाई की विशेष न्यायाधीश सारिका वाहलिया ने हिरासत में पेशी के दौरान हथकड़ी लगाकर बयान देते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा करने का आदेश दिया है।

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हिंसा के फर्जी वीडियो जारी करने के तीन अन्य मामलों में मनीष कश्यप उर्फ ​​त्रिपुरारी कुमार को जारी प्रोडक्शन वारंट उनके अनुरोध पर वापस ले लिया गया। बाकी तीन मामलों में मनीष कश्यप को जमानत मिल चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version