Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के बीच एक दिल दहला देने वाला वीडियों सामने आया है। यहां सैकड़ों की भीड़ ने पहले दो महिलाओं को बीच सड़क पर निर्वस्त्र घुमाया फिर खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस वीडियो को हर तरफ निंदा हो रही है और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बताया जा रहा रहा है कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। हिंसा में 120 लोगों की जान जा चुकी है। वीडियो चार मई का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..Somalia: सोमालिया में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, अल शबाब के 30 लड़ाके ढेर
भीड़ महिलाओं को नंगा कर सड़क पर घुमाया फिर किया गैंगरेप
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले इस वीडियो ने सभी को हिलकार रख दिया है। वीडियो में आप देख सकते है कि दो महिलाओं को खुलेआम नग्न कर घुमाया जा रहा है । महिलाओं के साथ पुरुषों की पीड़ दिखाई दे रही है। भीड़ में चल रहे वहसी दरिंदे युवती को थप्पड़ मार रहे है, साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट को छू रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये युवतियां कुकी समुदाय की थी। आरोप है कि मैतेई समुदाय की भीड़ युवतियों को नंगा कर सड़क पर पहले घुमाया फिर खेत में ले जाकर दोनों युवतियों के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जबकि महिलाएं रोती हुई मदद की गुहार लगा रहीं है।
इस घटना के बाद मणिपुर (Manipur Violence) में तनाव बढ़ गया है। आदिवासी महिलाओं के साथ हुई खौफनाक कृत्य की जनजातीय नेताओं के साथ हर कोई कड़ी निंदा कर रहा है। इस खौफनाक कृत्य की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) सुप्रीमो प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन समेत कई राजनीतिक नेताओं ने कड़ी निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Manipur Violence- क्या कहना है पुलिस का…
इस शर्मनाक घटना पर मणिपुर पुलिस ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि 4 मई, 2023 को दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो मामले में नोंगपोक सेकमाई पुलिस थाने (थौबल जिला) में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण और हत्या आदि का मामला दर्ज किया गया था। जांच शुरू कर दी गई है। राज्य पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर रही है।
मणिपुर पुलिस आम जनता से राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने में हर संभव मदद करने की अपील करती है। किसी भी अफवाह पर स्पष्टीकरण के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष का नंबर – 9233522822 डायल करें, और पुलिस या पुलिस को हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तत्काल वापसी और जमा करने में सहायता करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)