देश Featured

Manipur Violence: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सातवां आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

manipur-women-naked-video Manipur Violence: मणिपुर पुलिस ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर बीच सड़क घुमाने के मामले में सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या अब सात हो गई है। पुलिस ने वीडियो के जरिए 14 लोगों की पहचान की थी। दरअसल वायरल वीडियो में कुछ आरोपी दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाते और उनके साथ अश्लील हरकते करते नजर आ रहे हैं।

इस घटना में शामिल अब तक सात आरोपी गिरफ्तार

वहीं घटना का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस एक्शन में और अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि सातवें आरोपी को थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, पुलिस ने 4 मई को हुए जघन्य अपराध के सिलसिले में एक किशोर सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बता दें कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस बीच, गुस्साई भीड़ ने सबसे पहले फरार संदिग्ध 20 वर्षीय एल.के. को गोली मार दी। जबकि कबिचंद्र और थौबल के येरीपोक गांव में मुख्य आरोपी हुइरेम हेरोदास सिंह के घरों को आग लगा दी गई। ये भी पढ़ें..AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन जारी, संसद के बाहर पूरी रात चला विपक्ष का धरना

 4 मई को हुई थी घटना

गौरतलब है कि 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमा रहे थे। यह घटना मणिपुर (Manipur Violence) की थी जो 4 मई को हुई थी, लेकिन वीडियो अब सामने आया था। वीडियो के सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा था। वहीं मणिपुर मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने घटना को अमानवीय करार दिया और कहा कि अपराधियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताया और कहा कि उनकी सरकार इस जघन्य अपराध पर चुप नहीं बैठेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)