Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशManipur landslide: दो और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 54,...

Manipur landslide: दो और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 54, सात अब भी लापता

इंफालः मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर 30 जून को हुए भूस्खलन (Manipur landslide) में मंगलवार को दो और शव मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई, जिनमें ज्यादातर प्रादेशिक सेना के जवान थे। जबकि खराब मौसम में तलाशी अभियान जारी है। सात अभी भी लापता हैं। जिनकी तालाश जारी है। इस विनाशकारी भूस्खलन में सिर्फ 18 लोगों को ही जिंदा निकाला जा सका।

ये भी पढ़ें..परिवार समेत देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे, सेना के विमान से पहुंचे मालदीव

बता दें कि तुपुल में विनाशकारी भूस्खलन (Manipur landslide) के बाद सात और लापता लोगों का पता लगाने के लिए सेना सहित कई एजेंसियों द्वारा तलाशी अभियान 13वें दिन भी जारी रहा। नोनी जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि सेना, प्रादेशिक सेना, राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बलों द्वारा तलाशी अभियान 29 और 30 जून की दरमियानी रात को आए विनाशकारी भूस्खलन के बाद से लगातार जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जिंदा दब गए थे।

हालांकि इस दौरान 18 लोगों को जीवित बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को छठी बार घटनास्थल का दौरा करने वाले राज्य के राहत और आपदा मंत्री अवांगबो न्यूमई ने कहा कि तीन दिनों के बाद एक समीक्षा बैठक होगी जिसमें तलाशी अभियान जारी रखने का फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 दिनों से बिना रुके तलाशी अभियान चला रहे अधिकारियों और स्वयंसेवकों को हो रही कठिनाई पर विचार करने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें