Home देश Manipur Elections: 10 सीटों के नतीजे घोषित, जानें कहां किसे मिली जीत

Manipur Elections: 10 सीटों के नतीजे घोषित, जानें कहां किसे मिली जीत

मदतान

इंफालः मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के औपचारिक रूप से नतीजे सामने आने लगे हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि इस बार मतदाता किस दल पर अपना भरोसा जाहिर करते हैं। पिछले चुनाव की बात करें तो एन बीरेन सिंह ने यहां सरकार बनाई थी, लेकिन 2016 में वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए और 2017 में एक बार फिर से सत्ता में वापसी की लेकिन इस बार वह भाजपा की ओर से सीएम बने। अब तक घोषित 10 सीटों के नतीजों में भाजपा ने 3 सीट, जनता दल (यू) ने 3, कांग्रेस ने 2, एनपीपी एक और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है।

ये भी पढ़ें..बिहार में भाजपा नेताओं ने खेली ‘होली’, ‘जय श्री राम’ के लगे नारे

घोषित 10 सीटों में जिरिबाम विधानसभा क्षेत्र से जेड (यू) उम्मीदवार एम. अचब उद्दीन, कीसमथोंग विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सपम निशिकांत सिंह, खुंद्रकपम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार थोकचोम लोकेश्वर सिंह, थंगा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तोंगब्रम रोबिन्द्रो सिंह, थांगमेईबंद विधानसभा क्षेत्र से जेड (यू) उम्मीदवार खुमुकचाम जोयकिसन सिंह, तिपाइमुख विधानसभा क्षेत्र से जेड (यू) उम्मीदवार नगुरसंगलूर सनाटे, वाबगाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. उषम देबेन सिंह, वांगखेम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार केइशाम मेघचंद्र सिंह, वांगोई विस क्षेत्र से एनपीपी उम्मीदवार खुरैजम लोकेन सिंह, यास्कुल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार थोकचोम सत्यब्रत सिंह ने जीत हासिल की है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 16 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मतगणना केंद्रों और आसपास के इलाकों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version