Home उत्तर प्रदेश मेनका गांधी ने कहा- अयोध्या से जुड़ा होना सुल्तानपुर का सौभाग्य

मेनका गांधी ने कहा- अयोध्या से जुड़ा होना सुल्तानपुर का सौभाग्य

सुल्तानपुर: विकास खण्ड धनपतगंज के ब्लॉक मुख्यालय पर आज जल जीवन मिशन जागरूकता एवं स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आईं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी (Former Union Minister Smt. Maneka Gandhi) ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

बिना साफ पानी के जीवन संभव नहीं

उन्होंने जल जीवन मिशन के बारे में लोगों को जागरूक किया और बताया कि किस प्रकार आने वाले समय में प्रधानमंत्री द्वारा हर घर में नल से जल की व्यवस्था की जाएगी। ताकि हम कभी बीमार न पड़ें, हमारे घरों में अच्छा साफ पानी होना चाहिए ताकि लोग हमेशा स्वस्थ रहें और बीमारियों से छुटकारा मिले। क्योंकि जल ही हमारा जीवन बचाता है, यदि शुद्ध जल नहीं तो हमारे लिए कोई जीवन नहीं।

आगे उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा ऐसी कितनी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें हर किसी को हर तरह से लाभ मिल रहा है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रधानमंत्री भविष्य में भी कई योजनाओं का विस्तार करेंगे। ऐसी अनेक योजनाएँ हैं जिनमें हमारी अनेक बहनों को सबसे अधिक लाभ हुआ है। और उनका बहुत सम्मान है। आगे उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुल्तानपुर के सीता कुंड घाट और प्रसिद्ध धोपाप धाम और बिजेथुआ महावीरन धाम का भी विकास किया जाना है।

यह भी पढ़ेंः-बेईमानी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहे केजरीवाल, युवा पीढ़ी को दिखाया बेहद घिनौना चेहरा- केशव प्रसाद

क्योंकि राम के मार्ग में ये भी आते हैं। सुल्तानपुर का सबसे बड़ा सौभाग्य यह है कि यह अयोध्या से जुड़ा हुआ है। इस मौके पर आज विधायक विनोद सिंह, कार्यपालक अभियंता जल निगम संतोष कुमार, डीपीएम यू शिरीष पाठक, डीसी कुलदीप यादव, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार और मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संतोष दूबे, सुल्तानपुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version