Saturday, April 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइम45000 रूपये रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की बड़ी...

45000 रूपये रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की बड़ी कार्रवाई

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार की सुबह मांडू प्रखंड के वीडियो विनय कुमार को 45000 रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की इस कार्रवाई से पूरे जिले में खलबली मच गई है। इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी हजारीबाग एसपी ने बताया कि मांडू बीडीओ विनय कुमार के द्वारा सरकारी योजना में मुखिया से रिश्वत मांगी गई थी। इस मामले में चुंबा पंचायत के मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

ये भी पढ़ें..डेंगू और वायरल बुखार में औषधि की तरह कार्य करता है पपीते के पत्ते का रस

उन्होंने एसीबी की टीम को बताया था कि उनके पंचायत में जानवरों के लिए शेड का निर्माण होना था। बीडीओ के द्वारा प्रति शेड 3000 रिश्वत मांगी गई थी। चुंबा पंचायत में 15 योजना स्वीकृत हुई थी। इसलिए 45000 रिश्वत की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की थी। मंगलवार की सुबह मुखिया के द्वारा उनके आवास पर दी गई। उसी दौरान एसीबी की टीम ने वहां छापेमारी की और रिश्वत की रकम के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार को गिरफ्तार किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें