मध्य प्रदेश

खुशखबरीः वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को यहां 10% सस्ती मिलेगी शराब

शराब

मंदसौरः शराब पीने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य के मंदसौर जिले में प्रशासन ने शराब पीने वाले लोगों के लिए विशेष छूट का एलान किया है। मंदसौर के आबकारी अधिकारी ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वाले केा शराब की खरीद में 10 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान किया है। हालांकि इस आदेश पर भाजपा के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने भी खुलकर आपत्ति दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें..रालोद के बाद अब आप से गठबंधन को तैयार सपा, संजय सिंह ने की अखिलेश यादव से मुलाकात

दोनो डोज लगवाने पर मिलेगी 10 फीसदी छूट

दरअसल जिले के आबकारी अधिकारी की ओर से जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इसके लिए शिविर भी लगाए गए है। इसके साथ ही शराब दुकान के लायसेंसधारी ने दोनों डोज का प्रमाण पत्र दिखाने पर शराब खरीदने में 10 प्रतिशत की छूट देने की पेशकश की है। जिला आबकारी के इस आदेश पर भाजपा के विधायक यषपाल सिंह सिसौदिया ने सख्त आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा, जिला आबकारी अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर शराब पीने वालों को वैक्सीनेशन के दूसरे डोज लगाने पर ठेकेदार द्वारा मंदसौर की तीन दुकानों पर 10 प्रतिशत भाव में छूट देने की बात कही है, यह नवाचार है जो उचित नहीं है और न ही यह शासन का निर्णय है। इससे पीने वालों का आकर्षण बढ़ेगा।

वैक्सीनेशन को लेकर चलाया जा रहा महाअभियान

गौरतलब है कि सिसौदिया चुनाव के दौरान शराब को बांटने का लगातार विरोध करते रहे है और उस चुनाव के दौरान उन्होंने कहा भी था, सीसी रोड बनवा दूंगा मगर शराब नहीं बटवाउंगा। राज्य में मंदसौर राज्य में वह जिला है जहां अब तक वैक्सीन के दूसरे डोज का 50 प्रतिशत लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाया है। इसके लिए आज 24 नवंबर को वैक्सीनेशन का महाअभियान भी चलाया जा रहा है।

लोगों को आकर्षित करने के प्रयास जारी है। उसी क्रम में वैक्सीन के दोनों डोज लगाने पर शराब में छूट का प्रलोभन दिया गया है। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में पर्यटन विकास निगम ने एक स्लोगन 'एमपी अजब है, सबसे गजब है' निकाला था जो काफी चर्चार्ओं में रहा है, अब इस संदेश से लोगों को कितना असर पड़ता ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)