Mandsaur: 11 दिन की छुट्टियों के बाद खुली मंडी, सबसे ज्यादा बिके लहसुन व प्याज

25

mandsaur-mandi

Mandsaur: दिवाली और चुनाव की करीब 11 दिन की छुट्टियों के बाद सोमवार को कृषि उपज मंडी मंदसौर खुली।मंडी में उपज की आवक अच्छी रही। दिवाली के बाद पहली बार व्यापारियों ने शुभ मुहुर्त में खुली कृषि मंडी में कृषि जिंसों की खरीद शुरू की। मंदसौर कृषि उपज मंडी में 35 हजार बोरी जिंस की आवक हुई। सर्वाधिक आवक सोयाबीन, लहसुन और प्याज की रही।

लहसुन का भाव सर्वाधिक 19 हजार 500 रुपए तक रहा, प्याज 3 हजार 600 रुपए तक बिका, सोयाबीन सर्वाधिक भाव 4 हजार 500 रुपए तक बिका, इसके साथ ही अन्य जिंसों के भाव भी अच्छे रहे।

यह भी पढ़ें-Festival Special Trains: फेस्टिव सीजन में वन-वे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, देखें रूट

गौरतलब है कि दिवाली की छुट्टियों, चुनाव और बैंकिंग छुट्टियों के चलते कृषि उपज मंडियों में 11 दिनों तक अवकाश घोषित किया गया था। छुट्टियाँ समाप्त होने के बाद सोमवार को जब कृषि मण्डियाँ खुलीं तो जिंसों की बंपर आवक हुई। मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसौदिया ने बताया कि छुट्टियों के बाद मंडी खुली जिसमें शुभ सौदे हुए और फसलों की अच्छी आवक हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)