Mandira Bedi: पति के निधन के 3 साल बाद मंदिरा बेदी का छलका दर्द, इंटरव्यू के दौरान कही ये बात

0
23
mandira-bedi
mandira-bedi

Mumbai: Mandira Bedi बॉलीवुड और खेल जगत का जाना-माना नाम है, मंदिरा ने अपने पति राज कौशल के हार्ट अटैक से हुई मौत पर दुख जताते हुए खुलकर बात की और बताया कि, किस तरह उन्होंने खुद की घड़ी में परिवार को कैसे संभाला। उन्होंने कहा कि, शुरुआत में वह बिना रोए अपने पति के बारे में बात नहीं कर पाती थीं, लेकिन अब उनके लिए चीजें थोड़ी आसान हैं।

पति को याद कर बताई ये बातें

उन्होंने कहा, “मैं और मेरे बच्चे हर दिन उन्हें याद करते हैं। ऐसा नहीं है कि हम उन्हें भूल गए हैं। पहला साल बहुत, बहुत ज्यादा मुश्किल था। पहला बर्थडे, पहली एनिवर्सरी, पहली दिवाली, पहला क्रिसमस, पहला न्यू ईयर इस सभी खास मौको पर हम सब उनको बहुत मिस करते है। वहीं पहले साल के मुताबिक दूसरा साल थोड़ा आसान हुआ और तीसरा साल और आसान हो गया।”

परिवार का गुजारा करना था मुश्किल

साथ ही उन्होंने आगे बताया कि, ऐसे कई पल आते हैं जब परिवार के लोग उन्हें किसी गाने की वजह से याद करते हैं। उन्होंने बताया कि, उन्हें जिस थेरेपी की जरूरत थी, वह उन्होंने ली और जरूरत पड़ने पर वह अब भी लेती हैं। ”एक इंसान के रूप में हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना है। अब मैं इस बारे में बात कर सकती हूं, पहले मैं रोए बिना बात नहीं कर पाती थी, लेकिन अब मैं कर सकती हूं। उनके जाने के दो महीने बाद ही मैंने काम करना शुरू कर दिया। मुझे खुद को और अपनी फैमिली को पालना था। मुझे ये अपने बच्चों के लिए करना था।”

ये भी पढ़ें: मानहानि मामले में रजत शर्मा को बड़ी राहत, High Court ने कांग्रेस नेताओं को दिए ये निर्देश

बता दें, मंदिरा बेदी ने राज कौशल से 1999 में शादी की थी। वह पेशे से डायरेक्टर थे। 2011 में कपल ने अपने बेटे वीर को जन्म दिया और 2020 में बेटी तारा को गोद लिया। वहीं 2021 में राज का 50 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)