नई दिल्लीः हाइट तो सभी को अच्छी लगती है। अच्छी हाइट से आत्मविश्वास बढ़ता है। अच्छी हाइट पर्सनालिटी को भी निखारती है। अक्सर लोग हाइट बढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं करते रहते। हाइट बढ़ाने के लिए अक्सर युवा तरह-तरह की दवाओं और एक्सरसाइज भी करते हैं। कई बार हाइट बढ़ाने के लिए (Surgery For Height) कई तरह के प्रोटीन सप्लीमेंट और मिल्क पाउडर लेते हैं। हालांकि हाइट भी एक उम्र तक ही बढ़ती है। लेकिन पैसा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका में जहां एक बंदे ने अपनी हाइट बढ़वाने के लिए दर्दनाक सर्जरी करवाई। इसके लिए इस शख्स ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए। इसकी वजह भी चौकाने वाली है।
दरअसल अमेरिका के मूसा गिब्सन नाम के एक शख्स ने अपनी हाइट सिर्फ कुछ इंच बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। अमेरिका के इस शख्स ने अपनी हाइट 5 से 8 इंच बढ़ाने के लिए दर्दनाक सर्जरी (Surgery For Height) करवाई। मूसा गिब्सन हाइट 5 फीट 5 इंच थी, जिसकी वजह से उसे कोई लड़की भाव नहीं देती थी। वह भी अपने साथियों की तरह गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाना चाहता था। गिब्सन हाइट बढ़ाने के लिए दवाओं से लेकर ‘आध्यात्मिक उपचारक’ तक, सब कुछ किया पर कोई फायदा नहीं हुआ।
हाइट बढ़ाने के लिए करवानी पड़ी दर्दनाक सर्जरी
इस बाद मूसा गिब्सन को अपनी हाइट बढ़ाने के लिए एक दर्दनाक सर्जरी का सहारा लेना पड़ा। इस सर्जरी में बहुत ही दर्द और तकलीफों से गुजरना पड़ा है। फिर भी 41 वर्षीय मूसा ने ऐसा किया। इस सर्जरी के लिए मूसा ने अपने शरीर की कई हड्डियां तुड़वाई। इतना ही नहीं इसके लिए मूसा को अच्छा-खासा रुपया खर्च करना पड़ा। बताया जाता है उसने पहली बार 2016 में सर्जरी के माध्यम से अपनी हाइट में 3 इंच बढ़ोतरी करवाई थी।
फिर 7 साल बाद दूसरे दौर की सर्जरी में 2 इंच और लंबा हो गया। इन दोनों सर्जरी में करीब 1.65 लाख डॉलर (1.35 करोड़ रुपये) हुआ। हालांकि, कई दफा लोगों को ऐसी सर्जरी के गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़े हैं। इसलिए ज्यादातर विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि व्यक्ति को अपने शरीर के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।
सर्जरी से बढ़ गई 5 इंच हाइट
मूसा अब इस साल जून तक 5 फीट 10 इंच के अपने टारगेट तक पहुंच जाएगा। उसने खुलासा किया कि लोग उसका बेहद ही मजाक उड़ाते थे, लेकिन अब उसकी सर्जरी से उसे और अधिक आत्मविश्वास महसूस हुआ और उसे एक गर्लफ्रेंड भी मिल गई। मिनेसोटा के मिनियापोलिस में रहने वाले मूसा ने कहा कि वह हमेशा कद को लेकर संघर्ष करते थे। उसने खुलासा किया कि उसका डेटिंग जीवन उसकी ऊंचाई से प्रभावित था। यहां तक कि वह अपने जूतों में ऊंचाई के लिए चीजें भी डालते थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)