Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपत्नी से परेशान युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, जांच में...

पत्नी से परेशान युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यमुनानगरः घरेलू कलह के चलते और पत्नी के मायके रहने पर पति ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया व 174 के तहत कार्यवाही की गई।

मृतक की पहचान दीपक शर्मा निवासी विष्णु नगर के रूप में हुई। दीपक के पिता रमेश चंद्र का कहना है कि बेटा दीपक मजदूरी का काम करता था। इसके 2 बच्चे हैं। इसकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ 5 महीने से अपने मायके दिल्ली में रह रही है। जिस कारण से यह परेशान रहता था और मंगलवार रात को इसकी अपनी पत्नी से बात हुई। यह घर से चला गया और कल इसकी शादी की सालगिरह भी थी। इस घटना की सूचना बुधवार सुबह तब मिली जब बेटी नेहा ने अपने भाई दीपक के फोन किया तो राजकीय रेलवे पुलिस थाना के थाने में बात हुई।

यह भी पढ़ेंः-पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाने के बजाय अस्पताल में भर्ती…

राजकीय रेलवे पुलिस अधिकारी धर्मपाल व राकेश ने बताया कि मंगलवार रात की घटना हुई है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया और 174 के तहत कार्रवाई की गई है ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें