बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे पर बुरी तरह घायल पड़ा मिला युवक, जबड़ा क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस

158

जालौन: जनपद के डोकर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास एक युवक घायल अवस्था में मिला। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस मामले की जानकारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।

जनपद के डकोर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर खून से लथपथ एक युवक पड़ा मिला। एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे राहगीरों ने जब देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक मान सिंह पुत्र नत्थू सिंह उम्र 35 वर्ष है। जो टिकरी मुस्तिका थाना सिरसा कलार का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें-शादी से लौट रहे थे, हाईवे पर चढ़ते ही तेज रफ्तार…

वहीं, इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिला की डकोर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आगे पुलिस अधिक्षक ने बताया कि उन्होंने खुद जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसके बाद तत्काल घायल युवक को उरई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक के ट्रक मालिक से बात कि गई तो उन्होंने एक्सीडेंट की आशंका जताई। वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। तफ्तीश के बाद जो भी परिणाम निकलेंगे उस पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- मंयक राजपूत जालौन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)