दिल्ली के LNJP अस्पताल में दौड़ा मौत का करंट, बेसमेंट में बिजली के झटकों से गई शख्स की जान

0
14

Man dies of electrocution in Delhi's LNGP Hospital

नई दिल्ली: करंट लगने के एक और मामले में, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल परिसर में एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में करंट लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे एक व्यक्ति को एलएनजेपी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया। उसे बिजली का झटका लगा। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी सुजीत कुमार के रूप में की गई है। वह एलएनजेपी अस्पताल परिसर में निर्माण स्थल पर मजदूर के रूप में काम कर रहा था। पुलिस ने कहा, “जब वह बेसमेंट में काम कर रहा था, तब उसे करंट लग गया। साइट पर काम कर रहे एक अन्य कर्मचारी की मदद से उसे आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और अपराध टीम द्वारा अपराध स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस ने कहा, “शव को संरक्षित कर लिया गया है व आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।” सूत्रों के मुताबिक बेसमेंट में पानी भरा हुआ था और बिजली के तार उसमें डूबे हुए थे।

यह भी पढ़ें-Korba : कोरबा में हादसों का दिन, ट्रेलरों की भिड़ंत में दो की मौत

Man dies of electrocution in Delhi LNGP Hospital

रेलवे स्टेशन की घटना पर इंजीनियरों से हुई पूछताछ

इससे पहले ऐसी ही घटना 25 जून को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जब लगातार बारिश के कारण जलभराव के बीच करंट लगने से साक्षी आहूजा नाम की महिला की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है। बता दें कि तीन इंजीनियर से मामले में पूछताछ की जा चुकी है। इसके आलाव दिल्ली के तामुपुर नगर में करंट लगने से 17 साल के सोहले की जान चली गई थी। उस वक्त काफी बारिश हो रही थी और बिजली के तार खुले पड़े हुए थे जिसके चपेट में सोहेल आ गया और उसकी मौत हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)