Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशराब चैलेंज में गई शख्स जान, 350ml व्हिस्की पीने पर मिलने थे...

शराब चैलेंज में गई शख्स जान, 350ml व्हिस्की पीने पर मिलने थे 75,000 रुपये

Death Due To Alcohol Challenge: वैसे तो लोग मशहूर होने के लिए कई जानलेवा चुनौतियां स्वीकार करते हैं। इसी जानलेवा चैलेंज के दौरान एक 21 वर्षीय शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। जिसका चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल व्यक्ति को शराब पीने की चुनौती दी गई थी। इस चुनौती को पूरा करने के बाद शख्स की मौत हो गई।

Alcohol Challenge: शराब चैलेंज ने ली शख्स की जान

बता दें कि मामला पूरा मामला थाईलैंड का है। बताया जा रहा है कि यहां के स्थानीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थानाकरन कांथी को भीड़ ने 350 350ml व्हिस्की शराब की एक बोतल जल्दी से पीने की चुनौती दी थी। इसके लिए 30,000 बाट (करीब 75 हजार रुपये) का इनाम था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें थानाकरन कांथी को शराब पीते देखा जा सकता है।

थानाकरन एक पार्टी में मौजूद लोगों के बीच व्हिस्की की छोटी बोतल से जल्दी-जल्दी शराब पीते नजर आ रहे हैं। पार्टी में मौजूद लोग मोबाइल फोन पर उनका वीडियो भी बनाते नजर आए। इस चुनौती को पूरा करने के बाद थानाकरन की हालत खराब हो गई और वह बीमार नजर आने लगे और इस दौरान उन्हें उल्टी भी हुई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः- Year Ender 2024: हादसे, अपराध और सामाजिक उथल-पुथल के साथ यूपी ने उपलब्धियां भी देखी

Alcohol Challenge: मामले की जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक थानाकरन को उसकी दादी ने बैंकॉक की एक झुग्गी में पाला था, जब वह दो महीने का था तब उसके माता-पिता अलग हो गए थे। सात साल की उम्र में उसने राम इंट्रा रोड पर एक बाजार में माला बेचना शुरू कर दिया था।

अब थानाकरन कांथी की शराब चैलेंज के कारण मौत हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह के चैलेंज के प्रति नाराजगी जताई है। वीडियो में दिख रहा है कि जब थानाकरण को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो पार्टी में मौजूद कई लोग उस पर हंस रहे थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें