फरीदाबादः फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र भाषा का वीडियो शेयर कर धार्मिक भावनाएं भड़काने और नफरत फैलाने के आरोपी साजिद को थाना सारन पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान साजिद नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी
आरोपी की पिछले 3 साल से एनआईटी में सैलून की दुकान है। आरोपी फिलहाल एनआईटी फरीदाबाद में रह रहा है। मामले में अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। थाना प्रबंधक सारण राजेश बागड़ी की टीम द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को यह स्पष्ट करना चाहिए था कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और फरीदाबाद की शांति भंग करने का काम करेगा। ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ महीनों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-‘तारक मेहता’ शो फेम दया बेन की एक एपिसोड की फीस
फेसबुक पर की थी अभद्र पोस्ट
गिरफ्तार अभियुक्त साजिद ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी है तथा सामाजिक सौहार्द, कानून व्यवस्था एवं शांति भंग कर सरकारी आदेश का उल्लंघन कर अराजकता फैलाने का प्रयास किया है। मामले में पूछताछ के लिए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है, मामले की जांच जारी है। फ़रीदाबाद पुलिस की आम जनता से अपील, किसी भी प्रकार के भड़काऊ बयान, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने या तोड़फोड़ करने वालों की सूचना पुलिस को दें, कानून अपने हाथ में न लें, ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)