Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमHimachal Pradesh: पत्नी को उतारा मौत के घाट, दो माह बाद मिला...

Himachal Pradesh: पत्नी को उतारा मौत के घाट, दो माह बाद मिला सड़ा-गला शव

crime

शिमला: पत्नी के छोड़कर चले जाने से क्षुब्ध पति ने उसकी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना दो माह पहले की है। पुलिस ने सोमवार को घटना से पर्दा उठाया। दरअसल, चैपाल उपमंडल में एक महिला दो माह पहले लापता हो गई थी, जिसका शव सड़ी-गली हालत में मिली। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी। पति ने हत्याकर शव फेंक दिया था । उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक नेपाली मूल की माया( 27) अपने पति गोपाल और दो बच्चों संग चौपाल उपमंडल के बैहन में रह रही थी। नेपाली दंपति यहां एक बागवान के बगीचे में काम करता था। मढ़ोग निवासी सुनील बरागटा सोमवार को अपने बगीचे में काम कर रहा था। इस दौरान बगीचे में उसे एक जूता व कपड़े बिखरे हुए मिले। उसने सूचना दी।

पुलिस का कहना है कि इसके बाद घटनास्थल का मुआयना कर तहकीकात की गई और कुछ दूरी पर सड़ा- गला शव बरामद हुआ। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव की शिनाख्त लापता माया के तौर पर हुई । गोपाल ने पूछताछ करने पर गुनाह कुबूल कर लिया। गोपाल ने डंडे से वार कर माया की हत्या की थी। दंपति के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें से बड़ी बेटी सात साल, जबकि छोटी बेटी की उम्र केवल पांच माह है।

ये भी पढ़ें..शादी से पहले प्रेगनेंसी टेस्ट पर बवाल, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन,…

पुलिस ने जानकारी दी कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपित दोनों बच्चियों को लेकर चैपाल क्षेत्र में ही अपने एक परिचित परिवार के पास रहने को चला गया। उसने इस परिवार को बताया था कि पत्नी उसे छोड़कर कहीं चली गई है । चौपाल के डीएसपी राज कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है । हत्यारोपी ने दो माह पहले फरवरी में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें