राजनीति

आलू की कीमत बढ़ाकर इलेक्शन फंड एकत्रित कर रही हैं ममता

कोलकाताः पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को आरोप लगाया है कि आलू प्याज की कीमत बढ़ाकर ममता बनर्जी इलेक्शन फंड एकत्रित कर रही हैं। पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि चक्रवात में पीड़ित लोगों को देने के लिए आर्थिक मदद जो केंद्र सरकार ने भेजी थी तृणमूल ने उसका भी गबन कर लिया और अब सब्जियों की कीमत बढ़ाकर इलेक्शन फंड एकत्रित कर रही है।

उन्होंने कहा कि तृणमूल नेताओं को हर एक स्तर पर कटमनी चाहिए इसीलिए सब्जियों की कीमत बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल के बर्दवान, बीरभूम व आरामबाग के विस्तृत इलाके में आलू की व्यापक खेती होती है। पिछले साल पांच रुपये किलो के हिसाब से आलू बिका था जो इस साल बढ़कर 40-50 रुपये किलो हो गया है।

यह भी पढे़ंः-कुपवाड़ा में सेना और अतंकियों के बीच मुठभेड़ 3 जवान शहीद, दो आतंकवादी ढेर

उन्होंने पूछा कि जब बंगाल में आलू की आपूर्ति महाराष्ट्र या कर्नाटक से नहीं होती है और यही की पैदावार खरीदी जाती है तब कीमत 40 से 50 रुपये किलो कैसे बढ़ सकती है? उन्होंने कहा कि आलू को कोल्ड स्टोरेज में जमाखोरी कर रखा गया है। उसे जानबूझकर बाहर नहीं किया जा रहा ताकि ममता सरकार को इलेक्शन फंड के लिए कटमनी दिया जा सके।