Saturday, November 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डपुरुलिया में व्हीलचेयर पर ममता ने की जनसभा, फिर लगाया हमले की...

पुरुलिया में व्हीलचेयर पर ममता ने की जनसभा, फिर लगाया हमले की साजिश का आरोप

कोलकाताः सोमवार को पुरुलिया जिले में व्हीलचेयर पर बैठकर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर खुद पर हमले को लेकर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से उनकी जान बची है। मंच पर व्हीलचेयर पर ही बैठकर ममता ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर हुंकार भरीं।

ममता ने कहा कि नंदीग्राम में मैं सौभाग्य से भगवान की कृपा से बच गईं। कुछ लोगों को लगा कि मैं अब बाहर नहीं निकल पाऊंगी और न ही रैली कर पाऊंगी लेकिन मैं साफ कहना चाहती हूं कि मैं थकने व रूकने वाली नहीं हूं। मेरी आवाज को कोई नहीं दबा सकता है। जनता के लिए मुझे निकलना पड़ा। लोगों का दर्द मेरे से ज्यादा है। बंगाल की रक्षा करनी है। बंगाल को बचाना है। ममता ने भाजपा पर पैसे के बदले वोट खरीदने का आरोप लगाया।

ममता बनर्जी ने पुरुलिया में जनसभा करते हुए कहा, “मुझे चोट लगी है पर बंगाल को बचाने के लिए मुझे बाहर आना पड़ा। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि वे पैसे के लिए अपना जमीर न बेचें। ममता ने अपनी सरकार की उपलब्ध्यिां भी गिनाईं और केंद्र सरकार पर डीजल, एलपीजी और केरोसिन के दाम बढ़ाने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महंगाई पर इस सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-राहुल ने फिर बोल केंद्र पर हमला, कहा- ये सरकार सिर्फ बेचना जानती है

नंदीग्राम में दुर्घटना के बाद झालदा में पहली चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं ममता बनर्जी ने आदिवासी कुड़मी कार्ड खेलते हुए कहा कि सबको शिक्षा, चिकित्सा दी, बच्चियों को ग्रेजुएशन करने पर 25,000 रुपये दिए, अनेक संताली स्कूल बनाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी केंद्रीय उपक्रमों को बेच रही है, आखिरी सांस तक भाजपा से लडूंगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें