राजनीति

ममता के पास केवल नौ ग्राम ज्वेलरी, 69 हजार नगदी, आमदनी का मात्र एक जरिया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 सितंबर को होने वाले भवानीपुर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है। उसके मुताबिक अप्रैल महीने में संपन्न हुए राज्य विधानसभा चुनाव के मुकाबले उनकी संपत्ति में कमी दर्ज की गई है। उनके पास केवल 69 हजार रुपये नगदी हैं, जबकि ज्वेलरी के रूप में महज नौ ग्राम का सोना है।

चुनाव आयोग को दिये गये हलफनामे के मुताबिक ममता बनर्जी के पास 69 हजार 255 रुपये कैश होने की जानकारी दी गई है। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जो शपथपत्र दाखिल किया था उसमें उन्होंने बैंक अकाउंट में करीब 12 लाख, दो हजार 356 रुपये जमा दिखाए थे।

यह भी पढ़ेंः-प्रधानमंत्री ने कहा- 9/11 मानवता पर हमले का दिन, इसने विश्व को बहुत कुछ सिखाया

उनके पास नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के रूप में उनका 18 हजार 490 रुपये का निवेश है। वहीं उनके पास मात्र नौ ग्राम की ज्वैलरी है। उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के तौर पर अपना वेतन भी नहीं लेती हैं और उसे राहत कोष में जमा करा देती हैं। इसके अलावा उन्हें पूर्व सांसद के रूप में मिलने वाले भत्ते को भी वह राहत कोष में जमा कराती हैं। उनकी निजी आमदनी का एकमात्र जरिया उनकी वे किताबें हैं, जिनकी रॉयल्टी उन्हें मिलती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)