Home राजनीति ममता का दावा- ‘नरेंद्र मोदी को पता था कि सीतलकुची में चलेगी...

ममता का दावा- ‘नरेंद्र मोदी को पता था कि सीतलकुची में चलेगी गोली’

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा जुबानी प्रहार किया। ममता ने दोहराया है कि चौथे चरण के मतदान वाले दिन कूचबिहार जिले के सीतलकुची में सुरक्षाबलों का फायरिंग करना भारतीय जनता पार्टी की साजिश का हिस्सा था।

सोमवार को नदिया जिले के राणाघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सोची-समझी साजिश के तहत सीतलकुची में हिंसा कराई। उन्होंने दावा किया कि साजिश के तहत एक महिला को भेजकर उकसाया गया। उसके बाद ही सेंट्रल फोर्स ने गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सबकुछ गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हुआ है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इस बारे में पूरी जानकारी थी।

प्रदेश भाजपा के विवादित नेता राहुल सिन्हा के बयान का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि भाजपा के एक नेता कह रहे हैं कि और अधिक गोली मारनी चाहिए थी। इन नेताओं पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। भाजपा पर तंज कसते हुए ममता ने कहा कि उनका नारा है, हरे कृष्णा हरे हरे गोली मार कर लोगों की हत्या करें। इसीलिए कह रही हूं कि भाजपा को एक भी वोट मत दीजिए। ममता ने कहा कि किसने गोली चलाई, उन सभी लोगों के नाम मैंने पता कर लिया है। पूरी घटना भी जांच कर सामने लाऊंगी।

यह भी पढ़ेंः-हरकी पैड़ी में घटित हुई अद्भुत खगोलीय घटना, सूर्य के चारों ओर बनी कलश की आकृति

मतदान वाले दिन सीतलकुची में गोली लगने से आनंद बर्मन नाम के 18 साल के युवक की मौत पर ममता बनर्जी के संवेदना नहीं जताए जाने वाले अमित शाह के दावे पर भी ममता ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन एक 18 साल के राजवंशी भाई की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई, लेकिन भाजपा उसे अपना कार्यकर्ता बता रही है और सच्चाई यह है कि अपने ही कार्यकर्ता की हत्या कर उसके नाम पर हिंदू-मुस्लिम में विभाजन की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version