Home फीचर्ड अक्षय कुमार ने दी कोरोना को मात, ट्विंकल ने दी खास अंदाज...

अक्षय कुमार ने दी कोरोना को मात, ट्विंकल ने दी खास अंदाज में जानकारी

मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज है। अभिनेता की कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब वह कोरोना को मात देकर अस्पताल से अपने घर वापस आ गए हैं। इसकी जानकारी उनकी अभिनेत्री पत्नी ट्विंकल खन्ना ने खास अंदाज में फैंस को दी है।

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ अपना एक कैरिकेचर शेयर किया है। इस कैरिकेचर के साथ कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा-स्वस्थ और सुरक्षित वापसी, अपने पास पाकर अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही ट्विंकल ने हैशटैग ऑलइजवेल का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है अक्षय कुमार इसी महीने अपनी आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग के दौरान 4 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे।

यह भी पढ़ेंः हरकी पैड़ी में घटित हुई अद्भुत खगोलीय घटना, सूर्य के चारों…

इसके बाद वह 5 अप्रैल को एहतियात के तौर पर मुंबई के पवई इलाके में डॉ. एच. एल. हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती हुए थे। डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में उन्होंने कोरोना को मात देकर ये जंग जीत ली है। अक्षय कुमार के कोरोना निगेटिव आने से उनके फैंस काफी खुश और उत्साहित हैं। वहीं अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में कतार में हैं, जिनमें रामसेतु, अतरंगी रे, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और बेल बॉटम शामिल हैं।

Exit mobile version