ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बंगाल में सभी को मिलेगी मुफ्त कोरोना वैक्सीन

0
70

कोलकाताः केंद्र सरकार ने 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने का ऐलान किया है। हलांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कोरोना का टीका मुफ्त में दिया जाएगा या इसके लिए पैसे चुकाने होंगे। क्योंकि केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पहले ये कहा था कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए सभी लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाया जाएगा, लेकिन इसके बाद उन्होंने बयान बदलते हुए कहा था कि पहले चरण में कोरोना वॉरियर्स को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी।

हलांकि, केंद्र सरकार ने 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान प्रारंभ करने की घोषणा कर दी है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों को कोरोना का वैक्सीन फ्री लगवाएगी। ममता ने कहा है कि राज्य सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार का ये बड़ा ऐलान माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-सिडनी टेस्टः फिर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुई भारतीय टीम, स्टैंड से हटाए गए दर्शक

इस बीच दिल्ली समेत कई राज्य मांग कर चुके हैं कि देशवासियों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगना चाहिए। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने भी वादा किया था कि अगर उनकी सरकार आई तो सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन मुफ्त में लगाया जाएगा।