Monday, February 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डKolkata News : जूनियर डॉक्टरों के बीच पहुंची ममता बनर्जी, मांगे...

Kolkata News : जूनियर डॉक्टरों के बीच पहुंची ममता बनर्जी, मांगे पूरी करने के दिए आश्वासन

Kolkata News : पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को लगातार 38वें दिन अपनी हड़ताल जारी रखी है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई महिला डॉक्टर की बलात्कार और हत्या की घटना पर न्याय की मांग करते हुए वे पिछले आठ दिनों से राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे आंदोलनकारियों का कहना है कि, मांगें पूरी होने तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।

Kolkata News : घटनास्थल पर पहुंची ममता बनर्जी     

बता दें, उनकी मुख्य मांगों में कोलकाता पुलिस आयुक्त और राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को हटाने की मांग भी शामिल है। वहीं इस धरने के चलते ममता बनर्जी ने अचानक शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर डॉक्टरों को उनकी चिंताओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। हालांकि, जब प्रदर्शनकारी डॉक्टर मुख्यमंत्री आवास पर तीन घंटे इंतजार के बाद बिना किसी सम्मानजनक व्यवहार के जाने के लिए कहे गए तो प्रस्तावित बैठक विफल हो गई।

प्रदर्शन कर रहे एक डॉक्टर ने दावा किया कि, उन्होंने मुख्यमंत्री के निवेदन पर बिना लाइव-स्ट्रीमिंग या रिकॉर्डिंग के बैठक में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की थी। लेकिन जब उन्होंने स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को इस निर्णय की सूचना दी, तो उन्हें बताया गया कि बैठक के लिए बहुत देर हो चुकी है।

ममता बनर्जी जूनियर डॉक्टरों के बीच बातचीत की कोशिशें नाकाम    

बता दें, इससे पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच बातचीत की कई कोशिशें नाकाम रही थीं, क्योंकि लाइव-स्ट्रीमिंग और बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों की संख्या को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 49वां जन्मदिन, पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने दी बधाई

गौरतलब है कि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल से 9 अगस्त को पोस्टग्रेजुएट महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। बता दें, केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। मामले में मुख्य आरोपित सिविक वॉलिंटियर संजय राय के अलावा आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाना के तत्कालीन प्रभारी अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें